Sunita Ahuja संग तलाक की खबरों पर Govinda के वकील ने फिर दिया बड़ा बयान, कहा- 'सब सेटल...'
गोविंदा और सुनीता आहूजा की तलाक की खबरें एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। कुछ महीने पहले ऐसा कहा जा रहा था कि दोनों अलग हो रहे हैं। फिर इन खबरों को खारिज कर दिया गया था। अब फिर से तलाक की अफवाहें उड़ रही हैं जिस पर गोविंदा के वकील ने रिएक्शन दिया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ समय से बॉलीवुड के 'चीची' उर्फ गोविंदा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं। सुनीता आहूजा के साथ गोविंदा को लेकर पहले अनबन की खबर आई और फिर तलाक के केस तक बात पहुंच गई। हालांकि, महीनों पहले मामला सुलझ गया था लेकिन एक बार फिर उनके तलाक की अफवाहों ने कयासों का बाजार गर्म कर दियाा है।
कुछ महीनों पहले ऐसा कहा जा रहा था कि सुनीता आहूजा ने पति गोविंदा से अलग होने के लिए तलाक की अर्जी डाली है। फिर गोविंदा के वकील ने इसे स्वीकार किया था और बताया था कि दोनों के बीच सब सही है। अब हाल ही में हाउटरफ्लाई की एक रिपोर्ट सामने आई है जिसके मुताबिक सुनीता ने 5 दिसंबर 2024 को बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दी।
सुनीता ने कोर्ट में दायर किया था मामला
सुनीता ने हिंदू विवाह अधिनियम 1955 की धारा 13 (1) (i), (ia), (ib) के तहत व्यभिचार, क्रूरता और परित्याग को आधार बताते हुए मामला दायर किया। अदालत ने गोविंदा को तलब किया, लेकिन मई 2025 में कारण बताओ नोटिस जारी होने तक वह पेश नहीं हुए। जून से सुनीता और गोविंदा को कोर्ट मैंडेटेड काउंसलिंग में शामिल होना था जहां उनकी पत्नी तो पहुंच रही हैं, लेकिन एक्टर के कोर्ट में पेश होने की कोई खबर नहीं।
यह भी पढ़ें- 'हमेशा के लिए अलग...' Govinda और सुनीता के रिश्ते पर परिवार के करीबी ने दिया अपडेट, फिर क्यों फैल रही अफवाह?
Photo Credit - X
गोविंदा के वकील ने तोड़ी चुप्पी
अब एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में गोविंदा के वकील ने तलाक की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि दोनों के बीच सब सेटल हो रहा है। वकील ललित बिंद्रा ने कहा, "कोई केस नहीं। सब सेटल हो रहा है। ये सब लोग पुरानी चीजें उठाकर डाल रहे हैं। अभी गणेश चतुर्थी आएगा, आपको सब साथ में नजर आएंगे, आप घर आइएगा।"
Photo Credit - X
सुनीता आहूजा ने अब व्लॉगिंग भी शुरू कर दी है। अपने पहले व्लॉग में उन्होंने गोविंदा के साथ तलाक और उनके अफेयर की अफवाहों पर रिएक्शन दिया था, जिसके बाद से ही दोनों के बीच तलाक की खबरों ने और जोर दे दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।