Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सुनीता और उनके बीच..' Govinda के मैनेजर ने एक्टर के तलाक की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, किया बड़ा खुलासा

    Govinda Divorce Rumours गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की अटकलें फिर से शुरू हो गई हैं कुछ दिनों से दोनों के अलग होने की चर्चा जोरों पर है लेकिन अब आखिरकार गोविंदा के मैनेजर इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है। हालांकि इन अफवाहों पर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा की ओर से कोई बयान नहीं आया है।

    By Ekta Gupta Edited By: Ekta Gupta Updated: Sun, 24 Aug 2025 04:25 PM (IST)
    Hero Image
    क्या सुनीता आहूजा ने दी थी तलाक की अर्जी

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। गोविंदा के मैनेजर और वकील ने उन नई अफवाहों पर बात की है जिनमें कहा जा रहा है कि गोविंदा और सुनीता आहूजा अलग होने जा रहे हैं। एक समाचार आउटलेट की रिपोर्ट में कहा गया है कि सुनीता ने 5 दिसंबर, 2024 को बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोविंदा के मैनेजर ने तोड़ी चुप्पी

    गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने पीटीआई-भाषा से कहा, 'यह वही पुरानी खबर है जो छह-सात महीने पहले आई थी। सुनीता ने छह-सात महीने पहले तलाक की अर्जी दी थी, अब सब कुछ सुलझ रहा है। एक-दो हफ्ते में सबको खबर पता चल जाएगी'।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    यह भी पढ़ें- Sunita Ahuja संग तलाक की खबरों पर Govinda के वकील ने फिर दिया बड़ा बयान, कहा- 'सब सेटल...'

    उन्होंने आगे कहा, 'पूरा परिवार गणेश चतुर्थी का त्योहार एक साथ मनाने वाला है, जिसकी तैयारियों में सुनीता बिजी हैं'। गोविंदा के वकील ललित बिंदल ने भी इस खबर को खारिज करते हुए इसे पुरानी खबर बताया। गोविंदा और सुनीता दोनों ने ही इस बात पर अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है।

    सुनीता ने दी थी तलाक की अर्जी

    इस साल फरवरी में तलाक की खबरें आने के बाद से ही इस कपल की 38 साल पुरानी शादी अटकलों का एक टॉपिक बन गई है। उस समय, बिंदल ने पुष्टि की थी कि सुनीता ने गलतफहमी का हवाला देते हुए तलाक के लिए अर्जी दी थी, जबकि मैनेजर ने अटकलों को खारिज कर दिया था और कहा था कि कपल के बीच गोविंदा के प्रोजेक्ट्स को लेकर मतभेद थे।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    गोविंदा ने खुद इस पर सीधे तौर पर कोई कमेंट नहीं किया है और इसे एक कमर्शियल बातचीत बताया। लगभग उसी समय, सुनीता ने कई इंटरव्यू दिए जिनमें उन्होंने कहा कि वे अगले जन्म में गोविंदा से शादी नहीं करना चाहेंगी।                               

    1987 में गोविंदा और सुनीता ने शादी की थी, कपल के दो बच्चे हैं, टीना और यशवर्धन। 1990 के दशक के सबसे बड़े सितारों में से एक, गोविंदा आखिरी बार 2019 में रंगीला राजा में दिखाई दिए थे और 2024 में एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल होने के बाद से राजनीति में एक्टिव हैं।

    यह भी पढ़ें- Govinda और Sunita Ahuja का 38 साल का रिश्ता हो रहा है खत्म? बेटी टीना ने बताई पूरी सच्चाई