Govinda Naam Mera Trailer: गोविंदा नाम मेरा का ट्रेलर रिलीज, लव ट्रायएंगल में फंसे विक्की कौशल
Govinda Naam Mera Trailer शशांक खेतान के निर्देशन में बनी फिल्म गोविंदा नाम मेरा का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसमें विक्की कौशल अपनी पत्नी और प्रेमिका के बीच संघर्ष करते हुए दिख रहे हैं। उनकी ये फिल्म अगले महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है।
By Jagran NewsEdited By: Nitin YadavUpdated: Sun, 20 Nov 2022 05:56 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Govinda Naam Mera Trailer: विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी की फिल्म गोविंदा नाम मेरा अगले महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अब मेकर्स ने अपनी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर में विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिल रही है।
ट्रेलर की शुरुआत विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर के बीच प्यार भरी नोकझोंक दिख रही है, लेकिन अगले पल ही कोरियोग्राफर के गोविंद वाघमारे अपनी पत्नी गौरी और प्रेमिका सुकु के लव ट्रायएंगल में फंसे हुए दिख रहे हैं। जिससे तंग आकर विक्की कौशल अपनी पत्नी का मर्डर कर देता है और फिर उसकी लाश को ठिकाने लगाने के लिए संघर्ष करते दिख रहे हैं। ट्रेलर के बारे बताते हुए विक्की कौशल ने कहा, हमने मजेदार कहानी पर शशांक के साथ काम किया है। इस फिल्म को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं।
इस मौके पर भूमि पेडनेकर ने कहा, गोविंद नाम मेरा का अब तक का सफर बेहद मजेदार रहा है। मैं एक ही वक्त में नर्वस और उत्साहित हूं, क्योंकि ये मेरे लिए एक अलग जॉनर की फिल्म थी। दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने के लिए अब इंतजार नहीं हो रहा है।
वहीं, कियारा आडवाणी ने कहा, गोविंद नाम मेरा हमारे प्यार का फल है। फिल्म में मैं सुकु नाम का रोमांचक किरदार निभा रही हूं। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को ये फिल्म खूब पसंद आएगी।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
हाल ही में मेकर्स ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट का एलान किया था और बताया था कि उनकी ये फिल्म सिनेमाघरों की वजह ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 16 दिसंबर, 2022 को रिलीज होगी। ऐसी होगी फिल्म की कहानी इस फिल्म में विक्की कौशल ने टाइटैनिक की भूमिका निभाई है, जबकि भूमि पेडनेकर उनकी पत्नी की भूमिका निभा रही हैं। लेकिन कियारा आडवाणी उनकी प्रेमिका की भूमिका में नजर आने वाली हैं। साथ ही विक्की फिल्म में एक कोरियोग्राफर के रूप में संघर्ष करते हुए दिखाई देंगे। शशांक खेतान के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले किया गया है।