Move to Jagran APP

Govinda Ponzi Controversy: क्या सच में गोविंदा हैं 1000 करोड़ के स्कैम में शामिल? सामने आया मैनेजर का बयान

Govinda Ponzi Scheme Controversy 90 के दशक के मशहूर एक्टर गोविंदा हाल ही में विवादों में फंसते हुए नजर आए। बीते दिन ही कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया कि द ओडिशा इकोनॉमिक ऑफेंसिस विंग (EOW) 1000 करोड़ पॉन्जी स्कैम के मामले में एक्टर से पूछताछ करने वाली है। जिस पर अब गोविंदा के मैनेजर का आधिकारिक बयान सामने आया है।

By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Fri, 15 Sep 2023 07:55 PM (IST)
Hero Image
Govinda Ponzi Scheme Controversy / Photo- Instagram
नई दिल्ली, जेएनएन। Govinda Ponzi scam Controversy: बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा 90 के दशक के मशहूर एक्टर हैं। कई सालों तक अपनी कॉमेडी टाइमिंग और डांस के जरिये लोगों का मनोरंजन किया है। इन दिनों पर्दे से दूर हैं, लेकिन हाल ही में गोविंदा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए।

कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि गोविंदा का नाम 1000 करोड़ के पॉन्जी स्कैम से जुड़ा है, जिसकी वजह से द ओडिशा इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) उनसे जल्द ही पूछताछ करने वाली है। अब इस पूरे मामले में गोविंदा के मैनेजर का बयान सामने आया है।

गोविंदा का इस स्कैम से कोई लेना-देना नहीं है- मैनेजर

रिपोर्ट्स की मानें तो 1000 करोड़ के पॉन्जी स्कैम मामले में गोविंदा का नाम आने के बाद उनके मैनेजर शशि सिन्हा ने ऑफिशियल स्टेटमेंट दिया है। उन्होंने स्कैम के लिए एक्टर से होने वाली सम्भावित पूछताछ की खबरों को निराधार बताया है। ई-टाइम्स से बात करते हुए, गोविंदा के मैनेजर ने कहा-

"मीडिया में आधी-अधूरी खबर आई है और अभिनेता (Govinda) का इससे किसी भी तरह का लेना-देना नहीं है।"

गोविंदा के मैनेजर का ये बयान आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की पूछताछ की खबर के अगले दिन आया है। अधिकारियों का कहना है कि गोविंदा Solar Techno Alliance नामक कंपनी की प्रमोशनल वीडियो का हिस्सा हैं, जिसे 1000 पॉन्जी स्कैम में दोषी माना गया है।

यह भी पढ़ें: सुपरस्टार गोविंदा की मुश्किलें बढ़ीं! ओडिशा EOW करेगी पूछताछ, लोगों से हजारों करोड़ की ठगी का मामला

गोविंदा ने हिंदी सिनेमा को दी हैं ये यादगार फिल्में

आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब गोविंदा को विवादों का सामना करना पड़ा है। इससे पहले नूह हिंसा पर उनके एक ट्वीट ने काफी बवाल मचाया था, जिस पर एक्टर ने ये क्लियर किया था कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था। 90 के समय में गोविंदा का बॉलीवुड में बोलबाला था। उन्होंने हीरो नम्बर 1, हद कर दी आपने, राजा बाबू जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।

रानी मुखर्जी से लेकर रवीना टंडन, करिश्मा और रंभा जैसी एक्ट्रेसेज के साथ उनकी शानदार केमिस्ट्री फैंस के दिलों में बसी हुई है।गोविंदा और सलमान खान की जोड़ी फैंस को 'पार्टनर' में काफी पसंद आई थी। गोविंदा साल 2019 में रंगीला राजा फिल्म में नजर आए थे।

यह भी पढ़ें: Nuh Violence पर गोविंदा के एकाउंट से किया गया विवादित ट्वीट, एक्टर ने वीडियो जारी कर दी सफाई