Nuh Violence पर गोविंदा के एकाउंट से किया गया विवादित ट्वीट, एक्टर ने वीडियो जारी कर दी सफाई
Govinda Video गोविंदा अक्सर सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखते हैं लेकिन कभी-कभार वो इस तरह की चीजों का हिस्सा बन जाते हैं । हाल ही में एक्टर ने ट्वीट किया था जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया । वहीं अब इसपर एक्टर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके सफाई दी है ।
By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Thu, 03 Aug 2023 08:14 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Govinda Video: पिछले कुछ दिनों से हरियाणा काफी गर्म माहौल देखने को मिल रहा है। कई जगहों पर दंगे देखने को मिल रहे हैं। इसपर आम जनता से लेकर कई फिल्मी सितारे ट्वीट कर अपनी राय रख रहे हैं।
ऐसे में अब एक्टर गोविंदा ने भी इसपर कुछ ऐसा कहा, जिसके चलते वह सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो गए। दरअसल, एक्टर मुस्लिम लोगों की दुकान जलाने वाले हिंदुओं को लताड़ लगाई, जिसके चलते उनकी ट्रोलिंग शुरु हो गई।
एक्टर ने डिलीट किया अपना पोस्ट
यूं तो गोविंदा अक्सर सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखते हैं, लेकिन कभी-कभार वो इस तरह की चीजों का हिस्सा बन जाते हैं। गोविंदा ने ट्वीट में एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, "हम कहां पहुंच गए हैं? धिक्कार है उन लोगों पर, जो खुद को हिंदू कहते हैं और इस तरह की हरकतें करते हैं। अमन और शांति बनाएं. हम डेमोक्रेसी हैं, ऑटोक्रेसी नहीं!" इसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू किया।एक्टर ने तुरंत अपने ट्विटर हैंडल का नाम बदल लिया। इसके बाद उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट किया और हैंडल का नाम भी बदल लिया, लेकिन उस वक्त तक उनके ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो चुका था। ऐसे में उन्होंने वीडियो पोस्ट किया है और कहा है कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो चुका है।
वीडियो शेयर कर कही ये बात
अब एक्टर ने अपना एक वीडियोइंस्टाग्राम पर साझा किया है, जिसमे उन्होंने ट्विटर अकाउंट हैक होने की बात कही है। वीडियो में आप सुन और देख सकते है गोविंदा कहते हैं, "प्लीज़ हरियाणा वाले ट्वीट को मुझसे मत जोड़िए. क्योंकि ये मैंने नहीं किया है। किसी ने मेरा अकाउंट हैक कर लिया है। मैं साइबर क्राइम में इसकी शिकायत कर रहा हूं। मैं इस मामले की पड़ताल करूंगा।
View this post on Instagram
हरियाणा के सभी चाहने वालों, मित्रगण और मेरे फैन, उन सभी से मैं ये कहूंगा कि ये ट्विटर किसी ने हैक कर दिया है। जिसे मैं बरसों से इस्तेमाल ही नहीं कर रहा हूं। मैं कहां इस्तेमाल करता हूं इसे। मेरी टीम भी इस बात से इंकार कर रही है। वो लोग ऐसे हैं भी नहीं कि मुझसे बिना पूछे ट्वीट कर देंगे। मैं ये मामला साइबर क्राइम के हवाले कर रहा हूं, वो इस मामले में आगे की जांच करेंगे। आप सबको ढेर सारा प्रेम।