कॉलेज में गोविंदा ने बनाया था 'कुली नंबर 1' का ये हिट सॉन्ग, करिश्मा कपूर के साथ रोमांस ने लगाया था चार चांद
गोविंदा बॉलीवुड के वो मशहूर एक्टर रहे हैं जिन्होंने अपनी फिल्मों से लोगों को हंसा-हंसाकर लोटपोट किया है। 80-90 के दशक में उनकी कोई भी मूवी रिलीज होती उसे देख लोग एंटरटेन जरूर हुआ करते थे। ऐसे ही उनके मूवी थी करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के साथ जिसका नाम कुली नंबर 1 था। इस फिल्म के गानों में से एक गाने को गोविंदा ने कॉलेज में कंपोज किया था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में 'किंग ऑफ कॉमेडी' की जब भी बात होती है, तो जहन में पहला नाम गोविंदा का आता है। 80-90 के दशक के पॉपुलर एक्टर गोविंदा स्क्रीन पर जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं। आज भले ही वह स्क्रीन पर पहले की तरह एक्टिव नहीं हैं, मगर उनकी पहले की फिल्मों का चार्म आज के समय में बनी कई फिल्मों के आगे बरकरार है।
गोविंदा 'किंग ऑफ कॉमेडी' यूं ही नहीं कहे जाते। उन्होंने करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) से लेकर रवीना टंडन (Raveena Tandon) तक के साथ काम किया है। 'आंखें', 'शोला और शबनम', 'राजा बाबू', जैसी तमाम मूवीज में गोविंदा ने कॉमेडी का पावर दिखाया है। उनकी मशहूर मूवीज में एक नाम 'कुली नंबर 1' का भी है।
गोविंदा की मशहूर फिल्म है 'कुली नंबर 1'
1995 में रिलीज हुई 'कुली नंबर 1' में गोविंदा और करिश्मा कपूर की जोड़ी ने रंग जमा दिया था। अगर 29 साल बाद भी इस फिल्म को देखें, तो हंसते-हंसते कोई भी अपना पेट पकड़ लेगा। न सिर्फ 'कुली नंबर 1' से गोविंदा और करिश्मा की जोड़ी हिट हुई, बल्कि फिल्म की कहानी और इसका एक-एक गाना मशहूर हुआ। 'कुली नंबर 1' के तमाम गानों में एक सॉन्ग 'तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूं' है।