Grammy Awards 2024: भारतीय संगीतकारों ने जीते 8 ग्रैमी, पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई, बोले- 'देश को गर्व है'
Grammy Awards 2024 संगीत के क्षेत्र में दिये जाने वाले ग्रैमी अवॉर्ड्स दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड्स हैं। इन अवॉर्ड्स की नॉमिनेशन लिस्ट में आना सम्मान की बात मानी जाती है तो इसे जीतने का सपना हर संगीतकार देखता है। उस्ताद जाकिर हुसैन ने 3 ग्रैमी अवॉर्ड्स जीते हैं जबकि शंकर महादेवन एक ग्रैमी जीतने में कामयाब रहे। ये पुरस्कार बैंड्स के लिए जीते गये हैं।
''ग्रैमी में आपकी शानदार सफलता के लिए बधाई। संगीत के लिए आपके बेहिसाब हुनर और समर्पण ने दुनियाभर में लाखों दिलों को जीता है। भारत आज गर्व महसूस कर रहा है। यह पुरस्कार इस बात का सबूत हैं कि आप कितनी मेहनत करते हैं। यह उपलब्धि नयी पीढ़ी के कलाकारों को भी बड़े सपने देखने और संगीत के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित करेगी।''
खास बात यह है कि इस बार पीएम मोदी का नाम भी ग्रैमी अवॉर्ड्स की नॉमिनेशन लिस्ट में नजर आया। एबन्डेंस इन मिलेट्स को बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था, जिसमें पीएम मोदी फीचर हुए हैं। इस गीत को फालू शाह और गौरव शाह ने तैयार किया था। फालू, गौरव शाह, केन्या ऑटी, ग्रेग, गोन्जालेज और सौम्या चटर्जी ने इसे लिखा और कम्पोज किया था। गाने में पीएम मोदी की स्पीच का इस्तेमाल किया गया था और वो फीचर भी हुए हैं। इस कैटेगरी में पश्तो ने जीत हासिल की है, जिसमें बेला फ्लेक, एडगर मेयर और राकेश चौरसिया फीचर हुए हैं। यह भी पढ़ें: Grammy Awards 2024 Winners List- 'मिडनाइट' बनी 'एल्बम ऑफ द ईयर', 'दिस मोमेंट' के लिए ग्रैमी विनर बने शंकर-जाकिरHad an excellent time at the Grammys :-)
For those of you who want to know.. here are the new Grammy Award Winners from India.. All superb musicians and some are living legends!
For Bela Flecks - As We Speak (2 Grammy wins)
1) Ustad Zakir Hussain
2) Rakesh Chaurasia
For John… pic.twitter.com/CGEUJXuww4
— Ricky Kej (@rickykej) February 5, 2024