Move to Jagran APP

Gunjan Saxena: जानें- कब नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी गुंजन सक्सेना, सामने आई तारीख!

Gunjan Saxenaफिल्म गुंजन सक्सेना अगले महीने 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी।

By Mohit PareekEdited By: Updated: Wed, 15 Jul 2020 01:40 PM (IST)
Hero Image
Gunjan Saxena: जानें- कब नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी गुंजन सक्सेना, सामने आई तारीख!
नई दिल्ली, जेएनएन। लॉकडाउन में ओटीटी प्लेटफॉर्म फिल्म रिलीज करने का एक और स्थान बन गया है। कई टॉप सेलेब स्टारर फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है और अब एक और फिल्म ओटीटी पर रिलीज को तैयार है। 9 जून को फिल्म मेकर करण जोहर ने घोषणा कर दी थी कि कारगिल हीरो गुंजन सक्सेना की बायोपिक फिल्म गुंजन सक्सेना थियेटर्स की बजाय ओटोटी पर ही रिलीज होगी। अब फिल्म रिलीज की तारीख भी सामने आ गई है।

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म के प्रोड्यूसर के नजदीकी सूत्र ने बताया है कि फिल्म के लिए नेटफ्लिक्स की ओर से काफी ज्यादा अमाउंट दिया गया है। साथ ही रिपोर्ट में बताया गया है कि वॉर ड्रामा फिल्म अगले महीने 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी। सूत्रों के आधार पर रिपोर्ट में लिखा गया है, 'इसकी देशभक्ति वाली कहानी है और फिल्म से जुड़े सभी लोगों को लगता है कि 15 अगस्त फिल्म रिलीज के लिए सबसे अच्छी तारीख है। युद्ध क्षेत्र में जाने वाली पहली महिला भारतीय वायु सेना की पायलट गुंजन सक्सेना को श्रद्धांजलि दी जानी है। फिल्म का एक नाटकीय ट्रेलर अभी तैयार किया जा रहा है और अगले 10 दिनों में ट्रेलर जारी कर दिया जाएगा।'

 

View this post on Instagram

#GunjanSaxena - #TheKargilGirl coming soon on Netflix. #GunjanSaxenaOnNetflix @dharmamovies @zeestudiosofficial @karanjohar @apoorva1972 @pankajtripathi @angadbedi @itsviineetkumar @manavvij @sharansharma @netflix_in @zeemusiccompany

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

सूत्रों ने बताया, 'फिल्म मेकर्स फिल्म की रिलीज़ के लिए कई तारीखों पर विचार कर रहे थे, जिसमें 26 जुलाई यानी कारगिल दिवस भी शामिल थी। लेकिन पोस्ट प्रोडक्शन में उम्मीद से अधिक समय लगा है और इसलिए कुछ हफ़्ते तक फिल्म रिलीज को आगे बढ़ाना पड़ा। अब माना जा रहा है कि फिल्म का ट्रेलर 26 जुलाई को रिलीज हो सकता है, जो उन्हें एक श्रद्धांजलि भी है।'

बता दें कि फिल्म में जाह्नवी कपूर अहम भूमिका में हैं और उनके साथ एक्टर पंकज कपूर भी हैं, जो जाह्नवी कपूर यानी गुंजन सक्सेना के पिता का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग लखनऊ और जॉर्जिया में की गई है और मुंबई में फिल्म से जुड़े कई काम निपटाए गए हैं। नेटफ्लिक्स ने फ़िल्म का फ़र्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा है- 'एक असाधारण लड़की, असाधारण यात्रा, गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल आ रही है। जल्द ही। गुंजन सक्सेना भारतीय वायु सेना की पायलट गुंजन सक्सेना की बायोपिक है।'