Guntur Kaaram OTT Release: थिएटर्स के बाद ओटीटी पर धूम मचाएगी 'गुंटूर कारम', जानें- कब और कहां होगी स्ट्रीम
Guntur Kaaram OTT Release Date महेश बाबू की हालिया फिल्म गुंटूर कारम थिएटर्स के बाद ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। त्रिविक्रम श्रीनिवास के निर्देशन में बनी फिल्म 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। मूवी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी-खासी कमाई कर रही है। आज अनाउंसमेंट हो गई कि फिल्म ओटीटी पर कब आ रही है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Guntur Kaaram OTT Release Date OUT: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) की एक्शन थ्रिलर 'गुंटूर कारम' (Guntur Kaaram) ने साल 2024 की शुरुआत शानदार कमाई के साथ की थी। अब महीने भर के अंदर फिल्म ओटीटी पर उतरने के लिए एकदम तैयार है।
त्रिविक्रम श्रीनिवास निर्देशित 'गुंटूर कारम' 12 जनवरी 2024 को 'हनु मैन', 'कैप्टन मिलर' और 'मैरी क्रिसमस' जैसी फिल्मों के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। क्लैश के बावजूद महेश बाबू की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया। 24 दिन बाद भी फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। बड़े पर्दे से हटने से पहले फिल्म कब ओटीटी पर आएगी, इसकी डेट भी सामने आ गई है।
गुंटूर कारम का ओटीटी पर होगा धमाल
अगर आपने बाय चांस 'गुंटूर कारम' थिएटर्स में मिस कर दी है या फिर आप दोबारा इस फिल्म का लुत्फ उठाने के लिए बेकरार हैं तो फिर फिक्र करने की जरूरत नहीं है। आपको फिर से थिएटर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि वैलेंटाइन वीक में फिल्म खुद ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। 4 फरवरी 2024 को फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट का एलान कर दिया गया है।'गुंटूर कारम' महीने भर के अंदर ही सिनेमाघरों से हटकर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netlix) पर रिलीज होने जा रही है। महेश बाबू की फिल्म को नेटफ्लिक्स पर तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में स्ट्रीम किया जाएगा। आप इसे 9 फरवरी 2024 से इसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। नेटफ्लिक्स ने एलान करते हुए कैप्शन में लिखा है, "यहां बहुत गर्मी होने वाली है, क्योंकि राउडी रमन यहां आग लगा रहे हैं।"यह भी पढ़ें- Teja Sajja की फिल्म के साथ खेल! महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' को दे दिये Hanu Man के शोज, मचा बवाल
गुंटूर कारम का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
तेलुगु एक्शन थ्रिलर 'गुंटूर कारम' एक ऐसे शख्स की कहानी है, जो गुंटूर शहर का अंडरवर्ल्ड है। उसे एक ऐसी लड़की से प्यार हो जाता है, जो एक जर्नलिस्ट है और गैर-कानूनी चीजों का पर्दाफाश करती है। फिल्म ने 41 करोड़ के साथ शानदार ओपनिंग की थी। हालांकि, धीरे-धीरे फिल्म की कमाई में गिरावट आई, लेकिन 24 दिन के अंदर इस मूवी ने 124 करोड़ का कारोबार कर लिया है। यह भी पढ़ें- महेश बाबू की फिल्म Guntur Kaaram की प्रमोशनल इवेंट में मची भगदड़, फैंस पर लाठी चार्ज, पुलिसकर्मी को आई चोट