Guru Dutt Birth Anniversary: क्लासिक मानी जाती हैं गुरु दत्त की ये पांच फिल्में, OTT पर हैं मौजूद
Guru Dutt Classic Movies On OTT गुरु दत्त अपने दौर से आगे के फिल्ममेकर माने जाते रहे हैं। उन्होंने कुछ ऐसी फिल्मों का निर्माण निर्देशन किया जो आज भी क्लासिक मानी जाती हैं। फिल्म निर्माण सीख रहे विद्यार्थियों के लिए इन फिल्मों को देखने की सलाह दी जाती है। कागज के फूल फिल्म संस्थानों में दिखायी जाती है और अक्सर इसक रेफरेंस विश्व सिनेमा में मिलते हैं।
By Jagran NewsEdited By: Manoj VashisthUpdated: Sat, 08 Jul 2023 07:00 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय सिनेमा का इतिहास ऐसे तमाम कलाकारों और फिल्मकारों से भरा पड़ा है, जिनके क्राफ्ट ने सिनेमा को आगे ले जाने का काम किया। अपनी फिल्मों के जरिए इन कलाकारों ने कुछ नया दिया, जिसने सिनेमा को लोगों के बीच लोकप्रिय बनाया।
ऐसे ही फिल्मकारों में शामिल हैं- वसंत कुमार शिवशंकर पादुकोण यानी गुरु दत्त। अभिनय से लेकर लेखन और निर्देशन तक में माहिर रहे गुरु दत्त की फिल्में आज भी एक मिसाल हैं और सिनेमा के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा। 9 जुलाई, 1925 को कर्नाटक जन्मे गुरु दत्त का बचपन कोलकाता में बीता था, लेकिन किस्मत मुंबई ले गयी।
देवानंद के साथ बाजी से निर्देशकीय पारी शुरू करने के बाद गुरु दत्त ने कई यादगार फिल्मों का निर्माण और निर्देशन किया।
मिस्टर एंड मिसेज 55 (1955)
1955 में रिलीज हुई फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज 55’ गुरु दत्त के अभिनय की रोमांटिक साइड दिखाती है। यह फिल्म गुरु दत्त की वर्सेटाइल एक्टिंग का सबूत है। इस फिल्म में दिग्गज अभिनेत्री मधुबाला नजर आई थीं। इसके अलावा जॉनी वॉकर, ललिता पवार जैसे नामी कलाकार भी थे।
कहां देखें: इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो और यूट्यूब पर देख सकते हैं।
प्यासा (1957)
‘प्यासा’ ना सिर्फ भारतीय सिनेमा की, बल्कि विदेशों में भी एक अनमोल नाम है। गुरु दत्त निर्देशित यह फिल्म इंटेरनेशनल स्तर पर बेस्ट फिल्मों के कैटेगरी में रखी गई है। इस फिल्म में दत्त साहब ने दुनिया की कड़वी सच्चाई को बखूबी बड़े पर्दे पर उतारा था।एक शायर, जिसकी कला की जिंदा रहते हुए कोई कद्र नहीं करता, लेकिन उसके मरने के बाद हर कोई उसे एक महान कलाकार बना देता है। फिल्म में गुरु दत्त, वहीदा रहमान, रहमान और माला सिन्हा ने मुख्य भूमिकाएं निभायी थीं। इस फिल्म को भारतीय सिनेमा की बेस्ट रोमांटिक ट्रैजिक फिल्मों की लिस्ट में भी जगह दी गई है।
कहां देखें: आप इस फिल्म को जियो सिनेमा और अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।