पहली फिल्म बंद होने पर छलका Kritika Kamra का दर्द, बोलीं- 'यह निराशाजनक था'
कृतिका कामरा ने छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक अलग पहचान बनाई है। अब वह जल्द ही वेब सीरीज ग्यारह ग्यारह में नजर आने वाली हैं। ऐसे में इस समय वह इसका जमकर प्रमोशन करते हुए भी नजर आ रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपनी पहली फिल्म बंद होने से जुड़ा किस्सा शेयर किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। छोटे पर्दे की जानी-मानी एक्ट्रेस कृतिका कामरा ने टीवी शो से लेकर कई वेब सीरीज में काम किया है। उन्होंने अपने अभिनय से लोगों को अपना दीवाना बनाया है। एक्ट्रेस ने साल 2018 में 'मित्रों' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
बहुत कम लोग इस बात से वाकिफ होंगे कि वह बॉलीवुड में अपनी शुरुआत धर्मा के एक बड़े प्रोजेक्ट से करने वाली थीं। हालांकि, बाद में उनका प्रोजेक्ट बंद हो गया, जिससे वह बहुत निराश हुई थीं। अब उन्होंने इस बारे में खुलकर एक इंटरव्यू में बात की है।
यह भी पढ़ें: Gyaarah Gyaarah Trailer: क्या है 11:11 का रहस्य? सस्पेंस से भरी है करण-गुनीत की सीरीज, फिर चौंकाएंगे राघव जुयाल
एकता-करण करने वाले थे प्रोड्यूस
हाल ही में न्यूज 18 के साथ बात करते हुए कृतिका कामरा ने इस बात का खुलासा किया है कि वह अपने हिंदी फिल्म करियर की शुरुआत एक ऐसे प्रोजेक्ट से करने वाली थीं, जिसे करण जौहर और एकता आर कपूर मिलकर प्रोड्यूस करने वाले थे। यह फिल्म मीरा नायर की वैनिटी फेयर का हिंदी रीमेक होने वाली थी, जिसमें रीज विदरस्पून मुख्य भूमिका में थीं।
Photo Credit: Kritika Kamra/Instagram