डायरेक्टर हंसल मेहता (Hansal Mehta) का सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने एक एयर कंपनी को लताड़ लगाई है । उन्होंने बताया है कि ट्रेलर के दौरान उनके सूटकेस से साथ छेड़छाड़ की गई है जिससे उनके साथ कपड़े खबार हो गया है । बता दें डायरेक्टर इस वक्त लंदन में हैं ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आए दिन देखने को मिलता है कि फिल्मी सितारों के साथ एयरपोर्ट पर कोई न कोई घटना घटती है। इसमें कुछ ही अच्छे अनुभव होते हैं, लेकिन ज्यादातर सेलेब्स अपना बुरा एक्सपीरियंस शेयर करते हैं।
अब ऐसा ही कुछ डायरेक्टर हंसल मेहता के साथ हुआ है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक एयरलाइन्स को फटकार भी लगाई है और बताया है कि उनके साथ क्या घटना घटी।यह भी पढ़ें-
Lootere: सोमालियाई लुटेरों की कहानी दिखाएगी वेब सीरीज 'लुटेरे', हंसल मेहता के बेटे जय मेहता का है डायरेक्शन
हंसल मेहता का हुआ नुकसान
जाने-माने डायरेक्टर हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने रविवार को सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वह मुंबई से लंदन गए और इस दौरान उनके बैग में रखे सारे कपड़े खराब हो गए है। उनका आरोप है कि या तो उनके सूटकेस को खोला गया या फिर उसके साथ छेड़छाड़ की गई है।
'मेरे सूटकेस को या तो खोला गया था'
हंसल मेहता ने लिखा, "नमस्ते एयर इंडिया। कल मेरी एआई 131 पर मुंबई से लंदन की उड़ान अच्छी थी, लेकिन जब बात एआई की आती है, तो ऐसी चीजें हर बार कम समय के लिए ही होती है। मेरे सूटकेस को या तो खोला गया था या फिर उसके साथ छेड़छाड़ की गई। मेरे सारे कपड़े बर्बाद हो गए। कपड़ों पर एक चिपचिपा पीले रंग का गाढ़ा केमिकल लगा हुआ है। ऐसा लगता है कि वह कपड़े से नहीं निकल पाएगा। मैं अपने बैग में कोई भी खराब होने वाली चीज लेकर नहीं जा रहा था। बैग में केवल कपड़े थे।
डायरेक्टर को मिला रिप्लाई
हंसल के इस पोस्ट के बाद एयर इंडिया ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। कंपनी ने लिखा, "प्रिय हंसल मेहता, आपको हुई असुविधा के लिए हमें खेद है। हमारी जांच के लिए आपकी यह प्रतिक्रिया अहम है। कृपया, हमें इस मामले की जांच के लिए थोड़ा समय दीजिए। आपके धैर्य और समझदारी के लिए धन्यवाद।" इस पर हंसल मेहता ने लिखा- मैं लंदन में एक लंबी यात्रा पर आया हूं और मेरे सारे कपड़े खराब हो गए हैं। यह आपकी जिम्मेदारी है।
हंसल मेहता की 'शाहिद'
हाल ही में डायरेक्टर की फिल्म शाहिद ओटीटी पर रिलीज हुई है, जिसमें राजकुमार राव नजर आ रहे हैं। बता दें, ये फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी, लेकिन ओटीटी पर इसे हाल ही में रिलीज किया गया है। राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'शाहिद' वकील एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता शाहिद आजमी की हत्या के जीवन पर बनी फिल्म थी। ये सच्ची घटना पर आधारित यह फिल्म राजकुमार राव की बेस्ट फिल्मों में से एक रही है।
यह भी पढ़ें-
Shahid OTT Release: रिलीज के सालों बाद ओटीटी पर आई राजकुमार राव की 'शाहिद', निर्देशक हंसल मेहता ने किया ये सवाल