Lootere Teaser: समुद्री लुटेरों पर आधारित हंसल मेहता की वेब सीरीज लुटेरे का टीजर रिलीज
स्कैम 1992 जैसी धमाकेजार वेब सीरीज के बाद लिए हंसल मेहता दर्शकों के लिए एक और थ्रिलिंग वेब सीरीज लुटेरे लेकर हाजिर हैं। लुटेरे का टीजर रिलीज कर दिया जा चुका है जिसे अब तक फैंस का बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।
By Karishma LalwaniEdited By: Updated: Thu, 08 Sep 2022 11:49 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Lootere Web Series Teaser: हिंदी सिनेमा के सफल निर्देशक हंसल मेहता, 'लुटेरे' वेब सीरीज के जरिये भी लोगों का मनोरंजन करने को तैयार हैं। इस वेब सीरीज का टीजर रिलीज कर दिया गया है। सर्वाइवल, लालच और डर को दिखाती इस वेब सीरीज की कहानी सोमलियाई समुद्री लुटेरों पर केंद्रित है। हंसल मेहता ने इसका टीजर अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। टीजर को अभी तक का रिस्पांस अच्छा मिला है। फैंस ने कमेंट किया वह इस वेब सीरीज को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते। जानकारी के लिए बता दें कि यह शो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगा। शो में रजत कपूर मुख्य में हैं।
क्या है सीरीज की कहानी
लुटेरे की कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित काल्पनिक थ्रिलर ड्रामा है। यह एक बड़े कमर्शियल भारतीय जहाज की कहानी है, जिसे सोमालिया के तट से अपहरण कर लिया जाता है। यहीं से इसकी कहानी शुरू होती है। इसी थीम के ईद गिर्द घूमती वेब सीरीज की कहानी यह दिखाएगी कि उस जहाज पर सवार चालक के साथ क्या होता है। यह पहला शो है जो सोमालियाई समुद्री लुटेरों की समस्याओं को सामने लाएगा। शो की शूटिंग यूक्रेन, केप टाउन और दिल्ली में की गई है।
Proud to present the first peek into #Lootere - a tale of greed, survival, terror and chaos.
#HotstarSpecials #Lootere , coming soon only on @DisneyPlusHS. Directed by @JaiHMehta and produced by @shailesh_r_sing#LootereOnHotstar #DisneyPlusDay #FirstLook pic.twitter.com/Gn2yW4CAQ1
— Hansal Mehta (@mehtahansal) September 8, 2022