Move to Jagran APP

Hanu Man Film: राम मंदिर के लिए 'हनु मैन' टीम ने किया लाखों का दान, कहा- करोड़ों भी देने को तैयार

Hanu Man राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या नगरी सज चुकी है। पूरा देश इस दिन के लिए इंतजार में है। इस बीच हनु मैन फिल्म की टीम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। टीम ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए बड़ा दान दिया है। डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने असल अमाउंट दिए जाने का खुलासा किया है।

By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Sun, 14 Jan 2024 12:37 PM (IST)
Hero Image
हनु मैन फिल्म डायरेक्टर प्रशांत वर्मा: फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। प्रशांत वर्मा की फिल्म 'हनु मैन' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है। इस फिल्म को सबसे ज्यादा माउथ पब्लिसिटी की वजह से लाइमलाइट मिल रही है। सोशल मीडिया पर फिल्म के कुछ क्लिप्स हैं, जो छाए हुए हैं। भगवान हनुमान के इर्द-गिर घूमती यह सुपरहीरो थीम पर बनी मूवी है। 'हनु मैन' सिर्फ स्ट्रांग स्टोरी लाइन को लेकर नहीं, बल्कि एक और वजह से चर्चा में बनी हुई है।

'हनु मैन' मेकर्स की हुई तारीफ

12 जनवरी को साउथ की कई फिल्में रिलीज हुईं। इनमें महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' से लेकर धनुष की 'कैप्टन मिलर' तक शामिल है। इन सबके बीच 'हनु मैन' अपनी जगह बन पानी में कामयाब रही है। दरअसल, इस फिल्म के मेकर्स की तारीफ हो रही है। तारीफ इसलिए हो रही है क्योंकि इन्होंने फिल्म के लिए बेचे जा रहे टिकट से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए बड़ा दान किया है।

टीम ने पूरा किया वादा

कुछ दिनों पहले चिरंजीवी ने एलान किया था कि फिल्म की टीम हर टिकट से 5 रुपये अयोध्या राम मंदिर के निर्माण के लिए दान करेगी। इंडिया टुडे रंग बातचीत में डायरेक्ट प्रशांत वर्मा ने बताया कि पहले दिन के कलेक्शन से टीम की ओर से बड़ा अमाउंट दान में दिया गया है।

उन्होंने कहा, "हमारे प्रोड्यूसर बहुत ही धार्मिक व्यक्ति हैं। एक कम्युनिटी के रूप में भी हम तेलुगू लोग या साउथ इंडियन बहुत समर्पित और एक तरह से अंधविश्वासी हैं। इसलिए हम सोचते हैं कि अगर हमने जो मांगा है, वह पूरा होता है तो हमें आगे बढ़ना होगा और कुछ पूरा करना होगा।"

'करोड़ रुपए भी कर सकते हैं दान'

प्रशांत शर्मा ने कहा, "जब हमारे प्रोड्यूसर ने राम मंदिर बनने के बारे में सुना, तो बिना परवाह किए कि फिल्म बड़ी हिट होगी और पैसा कमाएगी या नहीं, उन्होंने फिल्म के लिए भेजे जा रहे टिकट में से 5 रुपये राम मंदिर के लिए दान करने का फैसला किया।"

उन्होंने कहा कि पहले दिन के कलेक्शन से मंदिर को लगभग 14 लख रुपए का दान दिया है। जिस तरह से फिल्म आगे बढ़ रही है, यह कुछ करोड़ रुपए भी हो सकता है, जो राम मंदिर के लिए दान किए जाएं।

'हनु मैन' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

तुमको रिलीज हुए तीन दिन बीत चुके हैं। पहले दिन 8.05 करोड़, दूसरे दिन 12.45 करोड़ और तीसरे दिन 4.34 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 28.99 करोड़ की कमाई कर डाली है।

यह भी पढ़ें: HanuMan OTT: थिएटर्स के बाद इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी 'हनुमान', बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते ही बिके राइट्स