Hanu Man: रिलीज के बीच 'हनु मैन' मेकर्स ने की शिकायत, बोले- 'कुछ थिएटर्स में जानबूझकर नहीं दिखाई गई फिल्म'
Hanu Man Movie साउथ सिनेमा की फिल्म हनु मैन इस सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है। ओपनिंग डे पर हनु मैन ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन कर हर किसी को हैरान किया है। लेकिन इस बीच हनु मैन के मेकर्स ने एक बडे़ मामले की शिकायत की है और बताया है कुछ हिस्सों में अभी भी इस फिल्म को प्रदर्शित नहीं किया जा रहा है।
By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Sat, 13 Jan 2024 07:22 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Teja Sajja Hanu Man Movie: इस शुक्रवार को बड़े पर्दे पर एक साथ कई फिल्में रिलीज हुईं। उनमें से एक साउथ फिल्म 'हनु मैन' है, जिसने पहले ही दिन सिनेमाघरों में अपनी छाप छोड़ी है। सिर्फ इतना ही नहीं बॉक्स ऑफिस पर भी धमाकेदार शुरुआत के चलते तेजा सज्जा स्टारर 'हनु मैन' ने हर किसी को प्रभावित किया है।
इस बीच 'हनु मैन' मेकर्स ने एक बड़ा खुलासा किया है और कहा है कि कुछ सिनेमाघरों ने इस फिल्म को प्रदर्शित नहीं कर रहे हैं। आइए जानते हैं आखिर पूरा मामला क्या है।
'हनु मैन' के मेकर्स ने क्यों की शिकायत
दरअसल ओपनिंग डे पर सिनेमाघरों में फैंस की तरफ से मिले पॉजिटिव रिस्पॉन्स के बाद अब मेकर्स की तरफ से टीएनपीसी यानी तेलुगु फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल को एक शिकायत दर्ज कराई है। जिसको लेकर अब टीएफपीसी ने ट्विटर पर एक प्रेस रिलीज शेयर करते हुए बयान जारी किया है।जिसमें बताया गया है- ''माइथ्री मूवीज डिस्ट्रीब्यूटर्स एलएलपी ने 12 जनवरी 2024 से तेलंगाना के सिनेमाघरों के मालिकों से फिल्म हनु मैन को प्रदर्शित करने के लिए एक समझौता किया। लेकिन उनमें से कुछ थिएटर्स ने इस समझौते का सम्मान नहीं किया है और मूवी की प्रदर्शित नहीं किया है, जिसको लेकर आपत्ति जताई गई है।
ऐसे में जिन सिनेमाघरों ने ऐसा किया है, वह तुरंत अपने समझौते के आधार पर फिल्म की स्क्रीनिंग करना शुरू करें और नुकसान का निवारण करें।'' इस तरह से टीएफपीसी ने 'हनु मैन' के निर्माताओं की शिकायत पर बड़ी बात कही है।