Happy Birthday Dilip Kumar: जब दिलीप कुमार और मधुबाला के इश्क में विलन बन गए थे एक्ट्रेस के पिता, रखी थी इतनी बड़ी शर्त और फिर...
दिलीप कुमार का असली नाम भी दिलीप नहीं बल्कि मोहम्मद यूसुफ खान है। उनके पिता लाला गुलाम सरवर अली खान एक जमींदार थे और मां आयशा बेगम हाउसवाइफ थीं। दिलीप कुमार के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्हें एक से बढ़कर एक फिल्में दीं।
By Priti KushwahaEdited By: Updated: Fri, 11 Dec 2020 08:00 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार दिलीप कुमार न सिर्फ अपनी दमदार अदाकारी बल्कि अपनी लवस्टोरी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने न सिफ्र पर्दे पर बल्कि रियल लाइफ में भी किसी से बड़े ही शिद्दत से मोहब्बत की थी। उनके इश्क का किस्सा बेहद ही मार्मिक है। दिलीप कुमार ने बॉलीवुड की बेहद ही खूबसूरत अदाकारा मधुबाला से बेइंतहा मोहब्बत की थी। ये कोई एक तरफा इश्क नहीं था। जहां दिलीप उनके प्यार में पागल थे।
वहीं मधुबाला का दिल भी दिलीप कुमार के लिए उतना ही धड़कता था जितना उनका। दोनों का इश्क 7 सालों तक चला लेकिन एक शर्त ने दोनों की पाक मोहब्बत को भी जुदा कर दिया। आज 'ट्रेजडी किंग' यानी दिलीप कुमार का जन्मदिन है। उनका 11 दिसंबर, 1922 को पेशावर पाकिस्तान में हुआ था। आज वह अपना 98वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर हम आपको दिलीप कुमार और मधबुला की लवस्टोरी के बारे में बतानो जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं 'ट्रेजडी किंग' की 'ट्रेजडी लव स्टोरी' के बारे में...
ये है दिलीप कुमार का असली नाम
दिलीप कुमार का असली नाम भी दिलीप नहीं बल्कि मोहम्मद यूसुफ खान है। उनके पिता लाला गुलाम सरवर अली खान एक जमींदार थे और मां आयशा बेगम हाउसवाइफ थीं। दिलीप कुमार के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्हें एक से बढ़कर एक फिल्में दीं। वहीं उनकी पर्सनल लाइफ को अगर देखा जाए तो वो भी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है। उन्होंने इश्क तो मधुबाला से किया लेकिन शादी सायरा बानो से की। दोनों ही अभिनेत्रियों के साथ उनकी लवस्टोरी काफी दिलचस्प है।
मधुबाला संग ऐसे शुरू हुआ दिलीप का इश्क
'तराना' फिल्म 1951 की शूटिंग के दौरान दिलीप कुमार और मधुबाला एक दूसरे के करीब आए। सात साल तक दोनों रिलेशनशिप में रहे मगर एक गलतफहमी की वजह से मधुबाला से उनका रिश्ता टूट गया। उनको लेकर ऐसा कहा जाता है कि जाता है कि दोनों के अलग होने के पीछे की आसल वजह मधुबाला के पिता अताउल्ला ख़ान थे। उन्हीं के कारण दिलीप कुमार और उनका रिश्ता का रिश्ता टूट गया था। दिलीप और मधुबाला एक दूसरे से शादी करना चाहते थे। मुधबाला के पिता को उनके रिश्ते से एतराज़ नहीं था, लेकिन शादी के लिए उन्होंने एक शर्त रखी जिसे दिलीप कुमार ने मानने से मना कर दिया।
ये थी मधुबाला के पिता की शर्त मधुबाला के पिता अताउल्ला ख़ान एक प्रोडक्शन कंपनी चलाते थे। दरअसल, एक्ट्रेस के पिता चाहते थे कि शादी के बाद के बाद सिर्फ उनकी फिल्मों में काम करें। इसके लिए दिलीप तैयार नहीं थे। उन्होंने इस शर्त को मानने के साफ मना कर दिया था। वहीं इस दौरान मधुबाला और दिलीप कुमार ने 'मुग़ले आज़म' की शूटिंग की, लेकिन शूटिंग पूरी होने तक दोनों अजनबी हो चुके थे।
अधूरी रह गई दोनों की मोहब्बत दिलीप कुमार ने अपनी बायोग्राफी में एक जगह 'मग़ले आज़म' के दौरान का भी जिक्र किया है। उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी और मधुबाला की बातचीत बंद हो गई थी। फ़िल्म के उस क्लासिक दृश्य, जिसमें हमारे होठों के बीच पंख आ जाता है, इसे फ़िल्माने के वक्त हमारी बोलचाल पूरी तरह बंद हो चुकी थी।' वहीं इस तरह से इस जोड़ी की मोहब्बत अधूरी रह गयी।
सायरा बानो का मिला सहारा मधुबाला की मोहब्बत में दिलीप कुमार पूरी तरह टूट गए और उन्हें सहारा दिया सायरा बानो ने। इसके बाद दिलीप सायरा बानो के करीब आते गए और दोनों ने शादी कर ली। जिस वक्त दिलीप कुमार ने सायरा बानो से शादी की उस वक्त एक्ट्रेस की उम्र सिर्फ 22 साल थी।