Move to Jagran APP

Happy Birthday Jacqueline Fernandez: टीवी रिपोर्टर थीं जैकलीन फर्नांडिज, फिर ऐसे बनीं बॉलीवुड की हीरोइन

Happy Birthday Jacqueline Fernandez मिस यूनिवर्स श्रीलंका रह चुकी बॉलीवुड की चुलबुली अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस ने कम समय में ही बॉलीवुड में अपनी अलग बनाई है। जैकलीन ने साल 2009 में फिल्म अलादीन से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा नहीं चल पाई थी लेकिन उसके अभिनय को बहुत पसंद किया गया था। एक्ट्रेस के जन्मदिन पर जानिये उनकी फिल्मों के बारे में।

By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Thu, 10 Aug 2023 10:06 PM (IST)
Hero Image
Happy Birthday Bollywood actress Jacqueline Fernandez. Photo- Screenshot
नई दिल्ली,जेएनएन। Happy Birthday Jacqueline Fernandez: बॉलीवुड की खूबसूरत और ग्लैमरस अभिनेत्रियों में शुमार जैकलीन फर्नांडिज 11 अगस्त को अपना 38वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरती के साथ ही अदाकारी से भी फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है। श्रीलंका में जन्मी जैकलीन का बॉलीवुड में सफर काफी लंबा रहा है। आइए जन्मदिन के मौके पर जानते हैं, जैकलीन का बॉलीवुड में करियर और जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें।

श्रीलंका में बतौर टीवी रिपोर्टर किया काम

जैकलीन का जन्म श्रीलंका के कोलंबो में 11 अगस्त, 1985 को हुआ था और एक्ट्रेस ने अपनी शुरुआती पढ़ाई बहरीन में पूरी की। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन का कोर्स पूरा किया। ग्रेजुएशन के बाद जैकलीन श्रीलंका में कुछ समय के लिए बतौर टीवी रिपोर्टर के रूप में भी काम कर चुकी हैं।

मिस श्रीलंका (यूनिवर्स) भी रह चुकी हैं जैकलीन

जैकलीन ने रिपोर्टिंग के दौरान ही श्रीलंका में मॉडलिंग इंडस्ट्री को ज्वाइन कर लिया था और उन दिनों रैंप वॉक भी किया करती थीं। इसी सिलसिले में एक्ट्रेस ने कई सौंदर्य प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लिया। जैकलीन ने 2006 में 'मिस श्री लंका यूनिवर्स' का खिताब जीता था और 'मिस यूनिवर्स' की प्रतियोगिता में श्रीलंका को रिप्रेजेंट भी किया था।

Photo- Screenshot

अलादीन से किया बॉलीवुड डेब्यू

एक मॉडल के रूप में सफल होने के बाद जैकलीन के पास विदेशी प्रोजेक्ट्स के ऑफर आने लगे थे, लेकिन इसी बीच वह एक मॉडलिंग प्रोजेक्ट के लिए साल 2009 में भारत आई थीं। जहां से बॉलीवुड में उनके करियर की शुरुआत हुई।

जैकलीन को सुजॉय घोष ने अलादीन के लिए सिलेक्ट किया था। साल 2009 में रिलीज हुई इस फिल्म में उनके साथ मुख्य किरदार में रितेश देशमुख और अमिताभ बच्चन भी दिखाई दिए थे। हालांकि, सही मायने में उन्हें बॉलीवुड में पहचान फिल्म मर्डर 2 से मिली थी।

इसके बाद उन्होंने हाउसफुल 2, रेस 2, किक, हाउसफुल 3, रेस 3 जैसी तमाम फिल्मों में काम किया। पिछले साल जैकलीन अक्षय कुमार की फिल्म रामसेतु में भी नजर आई थीं। जैकलीन ने कन्नड़ फिल्म विक्रांत रोणा में भी काम किया है। इस फिल्म में उनके अपोजिट एक्टर किच्चा सुदीप नजर आए थे। साथ ही जैकलीन कई टीवी शोज की जज भी रह चुकी है।

किक साबित हुई करियर की सबसे सफल फिल्म

25 जुलाई 2014 में आई सलमान खान की फिल्म किक बेहद सफल रही थी। इस फिल्म ने जैकलीन के करियर को जोरदार पुश दिया था और उन्हें कामयाब एक्ट्रेसेज की जमात में खड़ा कर दिया था।

इतनी है जैकलीन की कुल नेटवर्थ

जैकलीन अब तक 35 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं और इनमें से 11 फिल्में बॉक्स ऑफिस कुछ खास कमाल नही दिखा पायीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेट वर्थ करीब 101 करोड़ रुपए है। जैकलीन एक फिल्म के लिए करीब 4 से 6 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं।

इसके अलावा जैकलीन के पास मुंबई में अपना खुद का घर भी है। लग्जरी कारों का भी काफी कलेक्शन है। श्रीलंका में साउथ कोस्ट के पास जैकलीन का अपना एक आइलैंड भी है। साथ ही जैकलीन फर्नांडीज के दो रेस्टोरेंट्स भी हैं। एक मुंबई के बांद्रा में तो दूसरा श्रीलंका में है।