15 की उम्र में एक्ट्रेस बन गई थीं Jaya Bachchan, एक ही फिल्म से अमिताभ बच्चन को बना दिया था 'शहंशाह'
Jaya Bachchan फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित पर्सनालिटी हैं। उन्होंने कई फिल्मों में अपने अभिनय के अलग-अलग रंग दिखाकर लोगों के दिलों में अपनी स्वीट और टैलेंटेड एक्ट्रेस की छवि बनाई। जया एक अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ पॉलिटिशियन भी हैं। मगर उनके टैलेंट की सीमा यहीं नहीं खत्म होती। जया बच्चन के पास एक और टैलेंट जो बच्चन खानदान में ही शायद किसी के पास न हो।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मों में अपनी एक्टिंग और रियल लाइफ में बेबाक बोल के लिए फेमस जया बच्चन (Jaya Bachchan) का आज बर्थ डे है। पर्दे पर संजीदगी से अभिनय करने वालीं जया पद्मश्री सम्मानित एक्ट्रेस हैं। आज न सिर्फ सिनेमा वर्ल्ड, बल्कि जया बच्चन अपनी पॉलिटिकल लाइफ की भी कमान संभाले हुई हैं।
जया बच्चन ने हर मोर्चे पर खुद को साबित किया है। सिनेमा, पॉलिटिक्स, सोशल सर्विस से लेकर मां और दादी-नानी के रोल में भी जया बच्चन ने अहम भूमिका निभाई है। मगर उनकी वर्सटाइल पर्सनालिटी का ये अंश और उनके टैलेंट की सीमा यहीं खत्म नहीं होती।
आज है जया बच्चन का बर्थ डे
9 अप्रैल, 1948 को बंगाली ब्राह्मण परिवार में जया भादुड़ी (Jaya Bachchan) का जन्म हुआ था। उनके पिता तरुण कुमार एक पत्रकार, लेखक और कवि थे। सिनेमा में रुचि होने के चलते जया ने स्कूली पढ़ाई के बाद पुणे में इंडियन फिल्म और टेलीविजन संस्थान से एक्टिंग का कोर्स किया।15 साल की उम्र में शुरू किया था एक्टिंग करियर
जया भादुड़ी ने सत्यजीत रे (Satyajit Ray) की बंगाली फिल्म 'महानगर' से करियर की शुरुआत की थी। तब उनकी उम्र सिर्फ 15 साल थी। इसके बाद ऋषिकेश मुखर्जी की 'गुड्डी' में उन्होंने पहली स्क्रीन भूमिका निभाई। जया बच्चन ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ कई ब्लॉकबस्टर कीं, जिसकी स्टोरी ने उनकी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस देने के साथ ही उनका करियर ग्राफ भी ऊंचा कर दिया।पुणे में हुई थी पहली मुलाकात
साल 1972 में जया बच्चन ने फिल्म 'बंसी बिरजू' साइन की थी। इसी मूवी के सेट पर उनकी अमिताभ बच्चन से उनकी लीड एक्ट्रेस के तौर पर पहली मुलाकात हुई थी। हालांकि, यह बिग बी और जया बच्चन की ऑफिशियली पहली मुलाकात नहीं थी।अमिताभ बच्चन से जया की पहली बार इंडियन फिल्म और टेलीविजन इंस्टीट्यूट में आंखें चार हुई थीं। दरअसल, जब जया वहां पढ़ाई कर रही थीं, तब अमिताभ भी करियर में धक्के ही खा रहे थे। उनकी 12 फिल्में लगातार फ्लॉप हो चुकी थीं।
कहा जाता है कि जब जया ने अमिताभ को देखा, तो पहली ही नजर में उन्हें दिल दे बैठीं। अमिताभ को अपने सामने देख वह बस देखती ही रह गईं। जया को अमिताभ इतने पसंद थे कि उनके लिए वह अपनी सहेलियों से भी लड़ जाती थीं।