25 साल तक श्रीदेवी से बात नहीं की, जानिये जया प्रदा से जुड़ी कुछ और रोचक बातें
Happy Birthday Jaya Prada बता दें कि जया प्रदा फ़िल्मों के अलावा राजनीति में भी खूब एक्टिव हैं और हाल ही में वो भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी हैं!
By Hirendra JEdited By: Updated: Thu, 04 Apr 2019 08:24 AM (IST)
मुंबई। 3 अप्रैल को जया प्रदा का बर्थडे होता है! Happy Birthday Jaya Prada बॉलीवुड में जया प्रदा का नाम उन गिनी-चुनी अभिनेत्रियों में से है जिनमें ब्यूटी और टैलेंट का अनूठा मेल देखने को मिलता है। बता दें कि जया फ़िल्मों के अलावा राजनीति में भी खूब एक्टिव हैं और हाल ही में वो भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी हैं!
जया प्रदा के बारे में यह जानना भी रोचक है कि फ़िल्म मेकर सत्यजीत रे तो उनके सौंदर्य और अभिनय से इतने अधिक प्रभावित थे कि उन्होंने जया प्रदा को विश्व की सुंदरतम महिलाओं में से एक माना। सत्यजीत रे उन्हें लेकर एक बंगला फ़िल्म बनाना चाहते थे लेकिन, उनकी ख़राब हेल्थ की वजह से उनकी यह योजना अधूरी रह गयी थी। आइये जया प्रदा के बर्थडे पर जानते हैं उनके बारे में कुछ ख़ास और रोचक बातें!जया प्रदा के बचपन का नाम ललिता रानी था। जब वे 14 साल की थीं, तब उन्होंने अपने स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम में एक डांस परफॉर्म किया। दर्शकों में एक फ़िल्म निर्देशक भी शामिल थे और उन्होंने जया प्रदा से तेलुगू फ़िल्म 'भूमिकोसम' में तीन मिनट के एक डांसिंग सीन करने की पेशकश की। जया हिचकिचाईं लेकिन, उनके परिवार ने उन्हें यह प्रस्ताव स्वीकार करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्हें फ़िल्म में अपने काम के लिए तब केवल 10 रुपए दिए गए।
फ़िल्मों के अलावा जया प्रदा पॉलिटिक्स में भी काफी पॉपुलर रही हैं। जया प्रदा को साल 1994 में उनके पूर्व साथी अभिनेता एन.टी. रामराव ने तेलुगू-देशम पार्टी में शामिल किया। बाद में उन्होंने उनसे नाता तोड़ लिया और पार्टी के चंद्रबाबू नायडु वाले गुट में शामिल हो गईं। साल 1996 में उन्हें आंध्र प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए राज्य सभा में मनोनीत किया गया। आगे चलकर वो समाजवादी पार्टी से सांसद भी बनीं। हालांकि, कुछ विवाद भी उनके साथ जुड़े रहे हैं।जया प्रदा ने न केवल अमिताभ बच्चन और जीतेंद्र के साथ सफल जोड़ी बनाई, बल्कि अपनी तत्कालीन सिनेमाई प्रतिद्वंदी श्रीदेवी के साथ भी उन्होंने लगभग एक दर्जन फ़िल्मों में अभिनय किया है। 2002 में, उन्होंने फ़िल्म 'आधार' में एक अतिथि भूमिका के ज़रिए मराठी फ़िल्म उद्योग में क़दम रखा। अब तक, उन्होंने सात भाषाओं में काम किया है और अपने 30-वर्षीय फ़िल्मी कैरियर के दौरान 300 फ़िल्मों में काम किया है। क्या आप जानते हैं, वे चेन्नई में एक थियेटर की मालकिन भी हैं।
जया प्रदा ने 1986 में निर्माता श्रीकांत नाहटा से शादी की। जया प्रदा श्रीकांत की दूसरी पत्नी थीं। इससे पहले श्रीकांत ने चंद्रा के साथ शादी की थी जिससे उनके तीन बच्चे भी हैं। श्रीकांत और जया प्रदा की शादी से काफी विवाद भी खड़ा हुआ, क्योंकि उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना जया प्रदा से शादी की थी। साथ ही जया प्रदा से शादी के बाद भी उनकी पहली पत्नी से श्रीकांत को बच्चे हुए। जयाप्रदा और श्रीकांत की कोई संतान नहीं है।
यह भी पढ़ें: 50 साल के हुए अजय देवगन, ऐसे मिली थी पहली फ़िल्म, जानिए कुछ और रोचक किस्से
80 के दशक में श्रीदेवी और जया प्रदा के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा रहा। आलम ये हो गया कि दोनों एक-दूसरे से बातचीत तक करना पसंद नहीं करती थीं। सिर्फ यही नहीं कहा ये भी जाता है कि 1984 में फ़िल्म 'मकसद' की शूटिंग के दौरान राजेश खन्ना और जीतेंद्र ने इन दोनों को मेकअप रूम में इसलिए बंद कर दिया था, ताकि दोनों की फिर से दोस्ती करा सकें, लेकिन हुआ कुछ उल्टा ही। दो घंटे के बाद जब मेकअप रूम का दरवाजा खोला गया तो भी दोनों चुपचाप अलग-अलग बैठी नज़र आईं। 25 साल बाद जया प्रदा के बेटे की शादी के रिसेप्शन के मौके पर जब श्रीदेवी और जया प्रदा का आमना-सामना हुआ तब उस वक़्त दोनों सब भूल कर एक दूसरे के गले लग गए।