Move to Jagran APP

Kiccha Sudeep Birthday: एक्टर ही नहीं, क्रिकेटर भी रह चुके हैं किच्चा सुदीप, जानिए और भी कई रोचक बातें

किच्चा सुदीप खासतौर पर कन्नड़ फिल्मों में काम करते हैं। बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो वह सलमान खान की फिल्म दबंग 3 में एक विलेन के रोल में नजर आए थे।

By Priti KushwahaEdited By: Updated: Wed, 02 Sep 2020 08:38 AM (IST)
Hero Image
Kiccha Sudeep Birthday: एक्टर ही नहीं, क्रिकेटर भी रह चुके हैं किच्चा सुदीप, जानिए और भी कई रोचक बातें
नई दिल्ली, जेएनएन। फिल्म निर्देशक, निर्माता और एक्टर किच्चा सुदीप साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरहिट स्टार्स में से एक हैं। आज किच्चा सुदीप का जन्मदिन है। उनका जन्म 2 सितंबर, 1973 को कर्नाटक के शिमोगा जिले में हुआ था। सुदीप खासतौर पर कन्नड़ फिल्मों में काम करते हैं। बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो वह सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' में एक विलेन के रोल में नजर आए थे। फिल्म में किच्चा की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी। आज हम आपको एक्टर के जन्मदिन पर उनकी लाइफ से जुड़ी कई दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं।

 

View this post on Instagram

It was a calm Ganesha festival celebrated with team phantom. Hoping all you friends had a good one too. Time to get goin with shoot. So what next from #TheWorldOfPhantom !! Wait and watch.

A post shared by KicchaSudeepa (@kichchasudeepa) on

मेकेनिकल इंजीनियरिंग छोड़ बनें एक्टर

एक्टर किच्चा सुदीप एक बिजनेस फैमिली से आते हैं। उनके पिता का होटल का बिजनेस है। इसके साथ ही सुदीप ने दयानंद सागर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से मेकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। लेकिन एक्टिंग में दिलचस्पी होने के कारण के उन्होंने इंजीनियरिंग को छोड़कर एक्टिंग को चुना। ये बात कम लोग ही जानते होंगे कि वह एक बे​हतरीन​ क्रिकेटर भी हैं। वह एक विश्वविद्यालय स्तर के क्रिकेट खिलाड़ी भी रह चुके हैं।

 

View this post on Instagram

Thanks for making me meet the younger me ... Something about this pic,,,,,,,, makes me see it again and again. I miss my old times. My friends ,, shivamogga,,,, durgigudi,,,, Venkateshwara sweet stall,,, movies,,, just about everything. Thank u Kartik,,,,for this lovely edit .

A post shared by KicchaSudeepa (@kichchasudeepa) on

टीवी सीरियल से मिली पहचान 

किच्चा सुदीप ने फिल्मों में आने से पहले छोटे पर्दे पर डेब्यू किया। उन्होंने टीवी सीरियल 'प्रेमदा कादम्बरी' में काम किया है। इसमें उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया। इसके बाद बतौर लीड एक्टर वह साल 1997 में रिलीज फिल्म 'थायवा' में नजर आए थे। इसके बाद वह साल 2001 में सुदीप ने हिट फिल्म 'हुच्चा' में काम किया। बता दें कि 'हुच्चा', 'नंदी' और 'स्वाथी मुथ्यम' फिल्म के लिए सुदीप को लगातार तीन वर्षों तक सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार दिया गया।

 

View this post on Instagram

In today's times,,,Rarely do we get to click or see these kinda family pics taken amidst the selfies ,,,ye!!! Miss those times.

A post shared by KicchaSudeepa (@kichchasudeepa) on

ये थी बॉलीवुड डेब्यू

किच्चा सुदीप ने साल 2008 में फिल्म 'फूंक' से बॉलीवुड डेब्यू किया। राम गोपाल वर्मा की फिल्मों 'रण', 'फूंक 2' और 'रक्तचरित्र' में जबरदस्त एक्टिंग की है। इसी के साथ ही वह 'दबंग 3' में भी विलेन के रोल में नजर आ चुके हैंं, बता दें कि सुदीप रियलिटी शो 'बिग बॉस' के कन्नड़ संस्करण को होस्ट करते हैं।  

Photo Credit :   Kiccha Sudeep Instagram