Rajinikanth Birthday: इंडस्ट्री छोड़ने वाले थे रजनीकांत, अमिताभ बच्चन की इस फिल्म के रीमेक ने बचा लिया
Rajinikanth Birthday रजनीकांत ने अमिताभ बच्चन को हमेशा अपनी प्रेरणा माना है। उन्होंने बिग बी की 11 फिल्मों के रीमेक में लीड रोल निभाया था। इनमें से एक डॉन भी है जो अमिताभ के करियर की बड़ी हिट्स में शामिल है।
By Manoj VashisthEdited By: Updated: Mon, 12 Dec 2022 01:48 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। रजनीकांत भारतीय सिनेमा के उन कलाकारों में शामिल हैं, जिनके किरदारों ने उन्हें एक मिथ की संज्ञा दे दी है। अनोखे एक्शन, पर्दे पर किरदारों को अलग तरह से पेश करना और संवाद अदायगी के खास तौर-तरीकों ने रजनीकांत को दूसरों से अलग रखा है। सिनेमा में पांच दशक से ज्यादा बिता चुके लीजेंड्री एक्टर को थलाइवा के नाम से बुलाया जाता है।
आज भले ही उनकी शख्सियत पर्दे से भी बड़ी नजर आती हो, मगर एक वक्त ऐसा भी था, जब इंडस्ट्री में उन्हें खत्म माना जाने लगा था। वो भी करियर के एकदम शुरुआती दौर में। उस मुश्किल वक्त में काम आयी अमिताभ बच्चन की फिल्म डॉन, जिसके तमिल रीमेक ने रजनीकांत के करियर में जान फूंक दी थी और उन्हें पर्दे पर एक सम्पूर्ण कलाकार के तौर पर स्थापित किया। इसके बाद रजनीकांत ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 12 दिसम्बर को रजनीकांत ने उम्र का 72वां पड़ाव पूरा कर लिया है। इस मौके पर पेश है इस फिल्म की कहानी।
यह भी पढ़ें: Rajinikanth Birthday- कमल हासन, दुलकर सलमान ने दी रजनीकांत को जन्मदिन की शुभकामनाएं, लिखा खास मैसेज
From
an actor
to a star
to the one and only
Superstar! The journey has been the epitome of inspiration.
Happy Birthday, Super Star Rajinikanth!#HappyBirthdaySuperstarRajinikanth #HBDSuperstarRajinikanth @rajinikanth pic.twitter.com/BE89TSz6gu
— Sun Pictures (@sunpictures) December 11, 2022
अमिताभ बच्चन की 11 फिल्मों के रीमेक में किया काम
शिवाजी राव गायकवाड़ के नाम से जन्मे रजनीकांत ने अपने फिल्मी करियर 1975 में आयी के बालाचंदर की तमिल फिल्म अपूर्वा रागंगल से शुरू किया था। फिल्म में रजनीकांत का रोल ज्यादा बड़ा नहीं था, मगर फिल्म को नेशनल अवॉर्ड मिलने से चर्चा खूब हुई थी। इसके साथ उनका करियर चल पड़ा।
1978 में आयी भैरवी उनकी पहली सोलो तमिल फिल्म थी। रजनीकांत उस वक्त साउथ की लगभग सभी भाषाओं के साथ हिंदी फिल्मों के रीमेक में भी काम कर रहे थे। अमिताभ बच्चन को अपनी प्रेरणा मानने वाले थलाइवा ने बिग बी की 11 हिट फिल्मों के रीमेक में काम किया था। सत्तर के दशक के आखिरी सालों में एक वक्त ऐसा भी आया, जब रजनीकांत ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का मन बना लिया था, मगर उनके इस फैसले को बदलने में अहम रोल निभाया बिल्ला ने, जो 1980 में रिलीज हुई थी और उनके करियर की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म बनी।
#INOX wishes our Thaliava aka @rajinikanth a very grand Birthday!🤩🥳#INOXTrivia: In 2015, a film about #Rajinikanth’s fandom For the Love of a Man waspremiered at the 71st Venice Film Festival.#ThalaivarBirthday #HappyBirthdayRajinikanth #Thalaivar #LiveTheMovie pic.twitter.com/AJXgTjbHrH
— INOX Leisure Ltd. (@INOXMovies) December 12, 2022
यह फिल्म 1978 में आयी अमिताभ की आइकॉनिक फिल्म डॉन का आधिकारिक रीमेक थी। रजनीकांत ने डबल रोल निभाया था। इस फिल्म ने रजनीकांत को तमिल इंडस्ट्री में एक्शन हीरो के तौर पर स्थापित करने में मदद की थी।