Move to Jagran APP

Happy Birthday Rakesh Roshan: जानें सालों से सिर पर बाल क्यों नहीं रखते हैं राकेश रोशन, आखिर किसके लिए किया है इतना बड़ा त्याग

कभी कहानी लिखना कभी अभिनय करना तो कभी निर्देशन करना और कभी-कभी सारे काम कर राकेश रोशन ने बड़े पर्दे पर अपनी खास छाप छोड़ी है। वह बॉलीवुड के संगीत निर्देशक रोशन के बेटे हैं। राकेश रोशन ने 70 के दशक के लेकर 80 तक कई फिल्मों में अभिनय किया।

By Priti KushwahaEdited By: Updated: Tue, 06 Sep 2022 10:45 AM (IST)
Hero Image
Photo Credit : Rakesh Roshan Hrithik Roshan Instagram Photos Screenshot
नई दिल्ली, जेएनएन। Happy Birthday Rakesh Roshan: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता, निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन का जन्म 6 सितंबर, 1949 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं। रोकेश रोशन ने कभी फिल्मों में दमदार अभिनय करके तो कभी कहानी लिखकर तो कभी निर्देशन करके अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। उन्होंने 70 के दशक के लेकर 80 तक कई फिल्मों में अभिनय किया। रोकेश अपने करियर में करीब 84 फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। साल 1970 में फिल्म 'कहानी घर घर की' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले राकेश ने 'पराया धन', 'जख्मी', 'खानदान', 'हमारी बहू अलका', 'महागुरु' जैसी फिल्मों में काम किया है। आज वो अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं।

जानें क्यों अपनी फिल्म का नाम ‘क‘ से रखते हैं राकेश

राकेश रोशन ने फिल्मों में पॉजिटिव और निगेटिव दोनों तरह के किरदार निभाए हैं। साल 1980 में उन्होंने एक्टिंग के साथ अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस खोला। इस प्रोडक्शन हाउस के तले उन्होंने फिल्म 'क्राफ्ट' और फिल्म 'आप की दीवानी' बनाई। इसके बाद उन्होंने फिल्म खुदगर्ज के साथ राकेश रोशन ने निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा। इसके अलावा उन्होंने किशन कन्हैया, करण-अर्जुन जैसी फिल्में भी बनाईं। वहीं साल 2000 आया तो राकेश रोशन ने अपने बेटे ऋतिक रोशन को लॉन्च करने का फैसला किया। उन्होंने फिल्म कहो ना प्यार है से बॉलीवुड में ऋतिक रोशन और एक्ट्रेस अमीषा पटेल को अपनी फिल्म में लिया। ये फिल्म सुपर डुपर हिट रही। बस फिर क्या था बाप-बेटे की इस जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर खूब सुर्खियां बटोरीं। इसके बाद राकेश रोशन ने बेटे ऋतिक रोशन को लेकर 'कोई मिल गया' और 'कृष' जैसी फिल्में बनाई जो ब्लॉकबस्टर फिल्में साबित हुईं। माना जाता है कि राकेश रोशन अपनी सभी फिल्मों का नाम 'क' से रखते हैं जिसे वह फिल्म के लिए शुभ मानते हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Rakesh Roshan (@rakesh_roshan9)

इस वजह से सिर पर नहीं रखते हैं बाल

लोग हमेशा से जानना चाहते हैं कि आखिर राकेश रोशन आखिर अपने सिर पर बाल क्यों नहीं रखते हैं। क्या किसी बीमारी की वजह से उनके सिर पर बाल नहीं है या फिर इसके पीछे कोई और बड़ी वजह है? तो बता दें कि वो एक मन्नत की वजह से राकेश रोशन कभी अपने सिर पर बाल नहीं रखते। दरअसल, साल 1987 में आई फिल्म 'खुदगर्ज' से राकेश को काफी उम्मीद थी। क्योंकि इससे पहले उनकी इससे पहले उनकी दो फिल्में रिलीज हुई थी, जो बुरी तरह फ्लॉप हो गई थीं। ऐसे में राकेश को अपनी फिल्म ‘खुदगर्ज‘ से काफी उम्मीदें थी। वहीं राकेश ने इस फिल्म के रिलीज से पहले उन्होंने मन्नत मांगी थी कि अगर उनकी ये फिल्म हिट हो जाती है, तो वो अपने बाल तिरुपति बाला जी में दान कर देंगे। इसके बाद फिल्म सुपर डुपर हिट हुई। तभी से राकेश ने कसम खास खा ली कि वो हमेशा ही गंजे रहेंगे।