Happy Birthday Rekha: इन फिल्मों की वजह से रातोंरात स्टार बनीं रेखा, एकाएक पलटी थी किस्मत, मिला तगड़ा स्टारडम
Happy Birthday Rekha गुजरे जमाने की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा आज भी अपनी खूबसूरती के लिए चर्चित हैं। उनका कंट्रोवर्सी से गहरा नाता रहा है लेकिन इसके अलावा वह कुछ मजबूत परफॉर्मेंस वाली फिल्मों की वजह से भी चर्चा में बनी रहीं। रेखा ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया था। आज उनके जन्मदिन पर एक नजर डालेंगे उन फिल्मों पर।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Happy Birthday Rekha: रेखा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की वो एक्ट्रेस हैं, जिनकी 'इन आंखों की मस्ती में मस्ताने हजारों हैं...।' ये बात सच नजर आती है। उम्र बढ़ने के बाद भी रेखा के ग्रेस में कमी नजर नहीं आती। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की इस सदाबहार एक्ट्रेस को देख ऐसा लगता है, जैसे प्रकृति उन पर काफी मेहरबान है। फिल्मों के अलावा रियल लाइफ में भी रेखा ने खुद को ऐसे रखा है, कि उन पर किसी की भी नजर न पड़ना मुश्किल है।
चाहे पार्टी फंक्शन हो या सिल्वर स्क्रीन प्रेजेंस या फिर कोई विशेष इंटरव्यू, रेखा की पर्सनालिटी और प्रेजेंस आज की कई एक्ट्रेस के लिए किसी चैलेंज से कम नहीं है। आज एक्ट्रेस का 63वां जन्मदिन है। उनकी बर्थडे स्पेशल स्टोरी पर जानेंगे उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस फिल्मों के बारे में।
बढ़ती उम्र में भी जवां हैं रेखा
बढ़ती उम्र के बाद भी रेखा का ग्लैमर कम होने का नाम नहीं लेता। उन्होंने चाइल्ड एक्टर के तौर पर करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद बॉलीवुड की ओर रुख किया। 1969 में पहली लीड एक्टर वाली फिल्म करने वाली रेखा ने दोबारा कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने न सिर्फ अभिनय में नाम कमाया, बल्कि डांस स्टाइल, ग्रेस और एक्सप्रेशन से बेहतरीन कथक डांसर की भी पहनान बनाई।रेखा की बेहतरीन फिल्में
उमराव जान
जब भी रेखा की शानदार परफॉर्मेंस वाली फिल्मों का जिक्र होता है, तो सबसे पहले उमराव जान ध्यान में आती है। 1981 की यह क्लासिकल फिल्म उनकी सर्वश्रेष्ठ मूवीज में से एक है। इस फिल्म के गाने 'इन आंखों की मस्ती में' और 'दिल चीज क्या है' को भला कैसा भूला जा सकता है। फिल्म के लिए रेखा को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था।
मुकद्दर का सिकंदर
27 अक्टूबर, 1978 को रिलीज हुई 'मुकद्दर का सिकंदर' में रेखा ने अमिता बच्चन, विनोद खन्ना और अमजद खान के साथ काम किया था। उस जमाने में यह मूवी 'शोले' और 'बॉबी' फिल्म के बाद तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी।सिलसिला
रेखा की बेस्ट फिल्मों की बात हो, और उसमें यश चोपड़ा की 'सिलसिला' का जिक्र न हो, ये हो नहीं सकता। 1981 की रोमांटिक ड्रामा फिल्म अपने समय से आगे थी। फिल्म की कहानी को लेकर उस जमाने में काफी कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी, जिस कारण इस मूवी का बॉक्स ऑफिस पर जादू नहीं चल सका। लेकिन, अमिताभ के साथ रेखा की केमेस्ट्री और खुद रेखा की शानदार एक्टिंग चर्चा में जरूर आई थी।