Happy Birthday: जब दिलीप कुमार के बिना खुद को अकेला महसूस करती थीं सायरा बानो, 'साहेब' को कहती थीं कोहिनूर
बॉलीवुड की मशहूर और खूबसूरत अदाकारा सायरा बानो हिंदी सिनेमा की टॉप अभिनेत्रियों रही हैं। उन्होंने अपने लंबे फिल्मी करियर में कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया था और हिट फिल्में दी थीं। सायरा बानो ने हिंदी सिनेमा के ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार से शादी की।
By Anand KashyapEdited By: Updated: Mon, 23 Aug 2021 07:13 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड की मशहूर और खूबसूरत अदाकारा सायरा बानो हिंदी सिनेमा की टॉप अभिनेत्रियों रही हैं। उन्होंने अपने लंबे फिल्मी करियर में कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया था और हिट फिल्में दी थीं। सायरा बानो ने हिंदी सिनेमा के ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार से शादी की। सायरा बानो का जन्म 23 अगस्त 1944 को उत्तराखंड के मसूरी में हुआ था।
सायरा बानो ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत महज 16 साल की उम्र से कर दी थी। उनकी डेब्यू फिल्म साल 1961 में आई जंगली थी। इस फिल्म में सायरा बानो के साथ दिग्गज अभिनेता शम्मी कपूर मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म में सायरा बानो के अभिनय को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। यही वजह थी जो उन्हें फिल्म जंगली के फिल्मफेयर का पुरस्कार मिला था।इसके बाद सायरा बानो ने आई मिलन की बेला, शागिर्द, दीवाना, पड़ोसन और आरोप सहित कई फिल्मों में अभिनय कर दर्शकों के दिलों को जीता था। सायरा बानो फिल्मों के अलावा अपनी निजी जिदंगी को हमेशा सुर्खियों में रही हैं। दिलीप कुमार के साथ उनकी प्रेम कहानी काफी चर्चा में रही है। सायरा बानो दिलीप कुमार की जिंदगी के आखिरी समय तक उनके साथ रहीं और उनका पूरा ख्याल भी रखा।
सायरा बानो, दिलीप कुमार को कोहिनूर कहती रही हैं। पिछले पांच दशक से वह दिलीप कुमार के साथ साये की तरह रहीं। हर पल ख्याल रखती थीं और एक पल भी अकेला नहीं छोडती थीं। यह बात खुद सायरा बानो अपने कई इंटरव्यू और सोशल मीडिया के जरिए बोल चुकी हैं। इतना नहीं सायरा बानो ने सोशल मीडिया के जरिए यह भी बताया था कि दिलीप कुमार के अलग होकर वह भी अकेला महसूस करती थीं।
सायरा बानो ने लिखा था, 'कई वर्षों से हमारे साथ यह सिलसिला चलता आ रहा है। पिछले 29 जून को शायद जीवन में पहली बार ऐसा मौका आया जब मैं बिना अपने कोहिनूर (दिलीप कुमार) के किसी समारोह में गई। तन्हा महसूस कर रही थी। असिया फारुखी की बेटी निदा के निकाह में गई थी। बिना साहब के बहुत ही अकेलापन महसूस हो रहा था। लेकिन बहुत से लोगों से मिलने का मौका मिला। कृपया मेरे कोहिनूर की सेहत और खुशियों के लिए इसी तरह दुआएं करते रहिये।'