Shah Rukh Khan Birthday: पढ़िए, शाह रुख खान को कैसे मिला उनका आइकॉनिक सिग्नेचर पोज? बड़ी दिलचस्प है कहानी
शाह रुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान का टीजर रिलीज हो चुका है। टीजर में शाह रुख की पंच लाइन के साथ डायलॉग डिलीवरी और धमाकेदार अंदाज उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है। पठान का टीजर रिलीज होने के बाद से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
By Priti KushwahaEdited By: Updated: Wed, 02 Nov 2022 02:46 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Happy Birthday Shah Rukh Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार शाह रुख खान के दीवाने आज पूरी दुनिया में मौजूद हैं। उनका स्टारडम लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। वो अगर पलट कर देख लें तो लाखों, करोड़ों फैंस उनपर मर मिटते हैं। आज शाह रुख का बर्थडे है। उनके जन्मदिन पर फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर विश कर रहे हैं। फैंस उनके बारे में छोटी से छोटी बात जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। आज हम उनके जन्मदिन पर एक्टर के सिग्नेचर पोज के बारे में आपको वो जानकारी देने जा रहे हैं, जिसके बारे में कम लोग ही जानते हैं। क्या आपको पता है कि उनके इस सिग्नेचर पोज के पीछे कौन है? किसने उन्हें ये सिग्नेचर पोज दिया है। आइए बताते हैं आपको...
आखिर किसने दिया सिग्नेचर पोज का ये आइडिया?
किंग खान शाह रुख की एक्टिंग और उनके सिग्नेचर पोज की दुनिया कायल है। बता दें कि उनका ये सिग्नेचर पोज किसी और ने नहीं बल्कि सरोज खान की देन है। सरोज खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि बाजीगर की शूटिंग के दौरान उन्हें ये आइडिया आया था। मॉरिशस में जब बाजीगर की शूटिंग चल रही थी। इस दौरान सरोज खान ने एक सीन के वक्त शाह रुख को सामने से चलकर आने के लिये कहा। इस सीन में शाह रुख ने अपनी शर्ट खोलकर नाम लिखा था। पूरे सीन को समझाते हुए सरोज खान ने शाहरुख को बाहें फैलाने के लिये भी कहा था। वहीं सरोज ने जैसा कहा शाह रुख बिल्कुल वैसा ही करते गए। इसके बाद उनका बाहें फैलाना हर किसी को खूब पसंद आया। बाद में यही स्टेप उनकी पहचान बन गई।
Thank you #SarojKhan Ma'am For The Iconic Signature Pose that Made Millions of People fall in Love With SRK. Bollywood would be Incomplete without you #Masterji @iamsrk
.
.
.#RIPSarojKhan #सरोज_खान #choreographer #ShahRukhKhan #Surajpancholi #RIPMasterji #COVIDー19 @teamsrkfc pic.twitter.com/n2gYXtJNRv
— Team Shah Rukh Khan Pune (@teamsrkpune) July 3, 2020