Move to Jagran APP

Happy Birthday Shah Rukh Khan: शाहरुख की कही इन 10 बातों ने बनाया उन्हें बॉलीवुड का 'बादशाह'

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान पूरे 54 साल के हो चुके हैं। शाहरुख ने अपने इस एक्टिंग सफर में ना सिर्फ अपनी एक्टिंग से बल्कि अपनी बातों से भी लोगों के दिल में अपनी खास जगह बना ली है।

By Ifat QureshiEdited By: Updated: Sat, 02 Nov 2019 08:25 AM (IST)
Happy Birthday Shah Rukh Khan: शाहरुख की कही इन 10 बातों ने बनाया उन्हें बॉलीवुड का 'बादशाह'
 नई  दिल्ली, जेएनएन। अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लाखों लोगों को दिवाना बनाने वाले बॉलीवुड के किंग खान ने हर फिल्म में अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। शाहरुख खान हर महफिल में अपनी बातों से और अपनी जिंदगी से जुड़े किस्सों से हर किसी को सपने दिखा देते हैं। आज शाहरुख के 54वें जन्मदिन पर जानते हैं उनकी कही हुई ऐसी बातें जिसमें उनकी जिंदगी और कामयाबी का राज़ है। शाहरुख खान की कही ये बातें उन्हें बॉलीवुड का ही नहीं बल्कि बातों और विचारों का भी बादशाह बनाती हैं।

1. भ्रमित होना ठीक है। भ्रम से ही संसार में स्पष्टता के सारे रास्ते खुलते हैं।

2. मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि ये है कि मैं सिर्फ अपनी मौजूदगी से लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला सकता हूं।

 

View this post on Instagram

Thank u all for spending your Eid with me... May God bless u all with health and happiness. #EidMubarak

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

3. मैं अपने फैंस के साथ अच्छी तरह पेश आता हूं और उनमें यकीन करता हूं, क्योंकि उन्होंने मुझे रोजगार दिया है।

4. सामान्य होने जैसा दुनिया में कुछ नहीं है, सामान्य होना प्राणहीनों की दुनिया है।

5. आप लोगों से जबरन प्यार नहीं करवा सकते हैं।

 

View this post on Instagram

Shooting for @icicibank Been sometime since I went so ‘Gerua’.

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

6. रिश्ते प्यार को मार डालते हैं, रिश्ते नियमों से बंधे होते हैं, और नियमों की गलत व्याख्या हो सकती है।

7. अगर आप ये सोचकर डरते हैं कि सब कुछ गलत होगा तो गलत ही होगा।

8. दिमाग रचनाशीलता का बीज है, लेकिन दिल मिट्टी है, खुले दिल के बिना वो बीज बढ़ नहीं सकता।

9.मैंने कभी लक्ष्य निर्धारित नहीं किए लेकिन मैंने एक भी ऐसी चीज़ नहीं की जिसे सर्वश्रेष्ठ देने के लिए मैं प्रतिबध्द नहीं था।

 

View this post on Instagram

No reason..no information...nothing to share, just ‘feeling good about life after a bath’ selfie...

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

10. अपने डर को कभी ऐसे बक्से में मत बदलने दो जिसमें आप बंद हो जाओ। उन्हें खुला छोड़ दो. महसूस करो और उसे अपनी सामर्थ्य अनुसार सबसे बड़े साहस में बदल दो।

शाहरुख खान ने 2 नवंबर 1965 में नई दिल्ली में जन्म लिया था। एक लोवर मिडिल क्लास का लड़का होने के बावजूद शाहरुख ने अपने सपनों को सीमित ना रखते हुए अपने लगन और टैलेंट से ये मुकाम हासिल किया है। आज हर कोई उन्हें किंग खान और बॉलीवुड का बादशाह मानता है।