Simi Garewal Birthday: न्यूड सीन देकर सिमी ने मचायी थी सनसनी, बिना हिचकिचाए इस एक्टर के सामने हो गई थीं टॉपलेस
Simi Garewal Birthday बॉलीवुड फिल्मों में बोल्ड और इंटीमेट सीन इन दिनों आम बात हो गई है। मगर ऐसा नहीं है कि पहले की एक्ट्रेस इस तरह के सीन से गुरेज करती थीं। फिल्म इंडस्ट्री में जब साड़ी में फैशन चरम पर था तब सिमी गरेवाल ने ऐसे-ऐसे बोल्ड सीन दिए थे जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। लेडी इन व्हाइट नाम से फेमस सिमी का आज जन्मदिन है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Simi Garewal Birthday: बॉलीवुड की खूबसूरत और प्रतिभाशाली एक्ट्रेस सिमी गरेवाल (Simi Garewal) एक जमाने में फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस हुआ करती थीं। आज की जेनरेशन भले ही उन्हें चैट शो Rendezvous With Simi Garewal होस्ट करने के तौर पर जानती हो, मगर एक वक्त था, जब सिमी की तूती फिल्म लाइन में भी खूब बोलती थी।
सिमी ने कम उम्र में ही अदाकारी शुरू कर दी। दिलचस्प बात यह है कि सिमी के माता-पिता नहीं चाहते थे कि सिमी एक्टिंग में करियर बनाएं, लेकिन अपने दिल की सुन सिमी ने फिल्म लाइन में खुद को साबित किया। सौम्य लहजे में बोलने के लिए चर्चित सिमी गरेवाल का आज 76वां जन्मदिन है।
इंग्लैंड में सिमी ने की पढ़ाई पूरी
17 अक्टूबर, 1947 को लुधियाना में जन्मीं सिमी गरेवाल ने इंग्लैंड से पढ़ाई की है। सिमी का जन्म तो इंडिया में हुआ था, लेकिन उनकी ज्यादातर जिंदगी विदेश में बीती। पांच साल की उम्र में सिमी ने 'आवारा' देखी और उसके बाद उनमें सिनेमा को लेकर एक जुनून सवार हो गया। हालांकि, घर वाले चाहते थे कि वह अच्छी शिक्षा प्राप्त करें, इसलिए उन्हें इंग्लैंड भेज दिया। सिमी ने पढ़ाई पूरी की और फिर अपने एक्टिंग के पैशन को पूरा करने में लग गईं।'तीन देवियां' ने बदली किस्मत
सिमी गरेवाल की पहली फिल्म इंग्लिश में थी। 1962 में 'टार्जन गोज टू इंडिया' नाम की फिल्म रिलीज हुई थी, जिसमें सिमी ने प्रिंसेस कमारा का रोल निभाया था। इसके बाद सिमी को पहला ब्रेक फिल्म 'सन ऑफ इंडिया' से मिला, जिसमें उनका छोटा सा रोल किया था। सिमी ने डेब्यू तो 1962 में फिरोज खान की फिल्म से किया था, लेकिन उन्हें पहचान 1965 में आई मूवी 'तीन देवियां' से मिली थी। इसके बाद 60 और 70 के दशक में उन्होंने कई तरह की फिल्मों में बेहतरीन रोल किए।
सिमी को राज खोसला की फिल्म 'दो बदन' के लिए सपोर्टिंग एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। सिमी को राज कपूर की फिल्म 'मेरा नाम जोकर' के लिए भी याद किया जाता है, जिसमें उन्होंने टीचर की भूमिका निभाई थी। सिमी का यह रोल काफी बोल्ड था, जिसे आज भी कैमरे के सामने करना आसान नहीं है।ख्वाब हो तुम या कोई हक़ीकत,
कौन हो तुम बतलाओ
देर से कितनी दूर खड़ी हो,
और करीब आ जाओ
(1965) Dev Anand and @Simi_Garewal in 'Teen Deviyan' pic.twitter.com/C6V2JAu8ws
— Film History Pics (@FilmHistoryPic) September 26, 2017