Move to Jagran APP

Father's Day 2023: ऑनस्क्रीन पिता बनकर इन एक्टर्स ने लूट ली महफिल, थिएटर्स में नहीं रुकी दर्शकों की तालियां

Fathers Day 2023 बॉलीवुड फिल्मों में अमरीश पुरी से लेकर अमिताभ बच्चन तक ने पिता के ऐसे किरदार निभाए हैं जो हमेशा के लिए यादगार बन गए हों। फादर्स डे के मौके पर ऐसे ही कुछ कलाकारों की बात करेंगे जिन्होंने खूबसूरती से पर्दे पर पिता का रोल निभाया है।

By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Sun, 18 Jun 2023 12:49 PM (IST)
Hero Image
Actors who Played Father role on Silver Screen
नई दिल्ली, जेएनएन। Happy Father's Day 2023: आज (18 जून) को पूरे भारत में फादर्स डे (Father's Day) मनाया जा रहा है। पिता को एक मजबूत व्यक्तित्व वाला इंसान माना जाता है, जो अपने परिवार की खुशियों के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहता है। यह वो दिन होता है, जो हमें याद दिलाता है कि पिता द्वारा दिया गया ज्ञान, उनकी स्ट्रिक्टनेस, और उनका गाइडेंस हमे सही रास्ते पर लाने के लिए कितना सही और जरूरी होता है।

फादर्स डे को सेलिब्रेट करने के कई बेहतरीन तरीके हो सकते हैं। इस मौके पर पिता के साथ बैठकर कुछ ऐसी फिल्में देखी जा सकती हैं, जिनमें फादर के विभिन्न पहलुओं को दिखाया गया हो। इस स्पेशल डे पर हम बात करेंगे ऐसे ही कुछ एक्टर्स की, जिन्होंने अपने शानदार अभिनय से पिता के किरदार को खूबसूरती से पर्दे पर दिखाया हो।

अमरीश पुरी

1995 में रिलीज हुई इस फिल्म को आज भी लोग देखना पसंद करते हैं। इस मूवी में अमरीश पुरी ने काजोल के पिता का रोल प्ले किया था, जो कड़क स्वभाव वाले हैं, लेकिन दिल से हिंदुस्तानी हैं। यह फिल्म उनके बिना शायद अधूरी ही रहती। मूवी के अंत में एक डायलॉग है, जिसमें अमरीश पुरी, काजोल से कहते हैं 'जा सिमरन जा, जी ले अपनी जिंदगी।' अगर अमरीश पुरी का किरदार एक ऐसे पिता का नहीं होता, जो स्ट्रिक्ट है, तो शायद इस डायलॉग का भी कोई मतलब नहीं रह जाता।

आलोक नाथ

आलोक नाथ की छवि आदर्श पिता की है। उन्होंने अलग तरह के पिता की भूमिका निभाई है। फिल्म 'हम आपके हैं कौन' और 'हम साथ-साथ हैं' जैसी फिल्मों में उन्होंने ऐसे पिता की भूमिका निभाई, जो अपने परिवार के प्रति पूरी तरह से समर्पित है। आलोक नाथ ने अधिकतर सरल स्वभाव के पिता वाले रोल किए हैं। फिल्मों के अलावा उन्होंने 'सपना बाबुल का' जैसे कुछ टीवी शो में भी पिता की भूमिका निभाई। ये आलोक नाथ के अभिनय का अंदाज ही है, जिसने उन्हें पिता के रोल में बेशुमार लोकप्रियता दी।

अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन भी सिल्वर स्क्रीन पर कई बार फादर बन चुके हैं। 'कभी खुशी कभी गम' में यशवर्धन रायचंद की भूमिका हो या 'बाबुल' में बलराज कपूर का रोल हो। अमिताभ ने पिता के रोल में भी अपने अभिनय को बखूबी साबित किया। ऐसी ही उनकी एक फिल्म है 'पीकू'। इसके बिग बी के करियर की बेस्ट फिल्मों में से एक माना जाता है।

2015 में आई इस मूवी में अमिताभ ने भास्कर बनर्जी का रोल अदा किया था, जो पीकू (दीपिका पादुकोण) से इतना प्यार करते हैं कि उसकी शादी तक होने से डरते हैं। फिल्म में दोनों की बॉन्डिंग देखते ही बनती है।

आमिर खान

आमिर खान ने यूं तो हीरो वाले रोल ही ज्यादा किए हैं। लेकिन 2016 में आई 'दंगल' में उन्होंने दो बेटियों के पिता का रोल प्ले किया था। पर्दे पर आमिर खान ने महावीर सिंह फोगाट की भूमिका अदा की थी, जो अपनी बेटियों (गीता और बबीता) में कुश्ती लड़ने की क्षमता देखता है, तो उन्हें पहलवान बनाकर देश के लिए गोल्ड मेडल लाने के लिए ट्रेनिंग देता है।

पंकज त्रिपाठी

लोगों के बीच 'कालीन भइया' के नाम से चर्चित पंकज त्रिपाठी ने लगभग हर तरह के किरदार निभाए हैं। निगेटिव से लेकर कॉमेडी तक के रोल में पंकज त्रिपाठी बखूबी जमे हैं। इसके अलावा उन्हें फिल्म 'गुंजन सक्सेना- द कार्गिल गर्ल' में जाहन्वी कपूर के पिता (अनूप सक्सेना) की भूमिका में देखा गया था। पंकज त्रिपाठी का यह किरदार एक ऐसे पिता का था, जो अपनी बेटी को शादी के लिए घर गृहस्थी संभालने की नसीहत न देते हुए उसके सपनों को पूरा करने में मदद करता है।

'गुंजन सक्सेना' उस लड़की की कहानी है, जो कॉकपिट के जीवन से आकर्षित होने के बाद पायलट बनने का सपना देखती है। खूब मेहनत कर वह इस सपना को पूरा करती है और कारगिल युद्ध में अपने देश की सेवा करती है।