Republic Day 2024: 'तेरी मिट्टी' से 'ये जो देश है मेरा' तक, 75वें गणतंत्र दिवस को इन सुपरहिट गानों के साथ बनाए खास
Republic Day 2024 Desh Bhakti Geet भारत इस साल 75वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। इस दिन को कुछ हिंदी गानों के साथ खास बनाया जा सकता है। बॉलीवुड के ये गाने अपनी अलग पहचान रखते हैं। किसी को एआर रहमान जैसे लेजेंड्री सिंगर ने गाया और कंपोज किया तो कुछ गानों को बी प्राक ने अपनी रोंगटे खड़े कर देने वाली आवाज दी है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कुछ दिनों में देश गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। इस बार ये दिन बेहद खास है, क्योंकि 26 जनवरी को भारत अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाएगा। 1950 में इस दिन भारत को अपना संविधान मिला था। तब से हर साल इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए रिपब्लिक डे मनाया जाता है।
लाल किले पर परेड से लेकर स्कूलों में प्रोग्राम तक, देश के कोने- कोने में गणतंत्र दिवस की धूम देखने को मिलती है। 75 वें गणतंत्र दिवस पर अगर आप भी देश भक्ति के जज्बे को बांटना चाहते हैं और इस खास दिन को सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो इन हिंदी गानों को अपनी प्ले लिस्ट में जरूर शामिल करिए। सुनने में ये गाने जितने सुकून भरे हैं, देखने में उतने ही शानदार हैं।
यह भी पढ़ें- Republic Day 2024: जब किसी आर्टिकल या सेक्शन से प्रेरित हुईं फिल्मों की कहानियां, रियल लाइफ में भी छिड़ी बहस
बॉलीवुड के ये गाने अपनी खास पहचान रखते हैं। किसी को एआर रहमान जैसे लेजेंड्री सिंगर ने गाया और कंपोज किया, तो कुछ गानों को बी प्राक ने अपनी रोंगटे खड़े कर देने वाली आवाज दी है। रिलीज के बाद इन सॉन्ग्स ने कई रिकॉर्ड भी बनाए थे।