Har Har Shambhu Song Copy: 'हर हर शंभू' गाने की धुन कृष्ण भजन की हैं कॉपी, पढ़ें पूरी खबर
Har Har Shambhu Song Copy हर हर शंभू गाना अच्युत गोपी के कृष्ण भजन धुन से मेल खाता हैl इसके चलते गाने को यूट्यूब पर स्ट्राइक का भी सामना करना पड़ा थाl फिलहाल यह गाना सभी की जुबां पर चढ़ गया हैl
By Rupesh KumarEdited By: Updated: Wed, 03 Aug 2022 09:22 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएनl Har Har Shambhu Song Copy: सावन के महीने में आजकल हर कोई 'हर हर शंभू' गाना सुनते नजर आ रहा हैl सभी लोग इस गाने में खोये हुए हैंl यह गाना वाकई बहुत शानदार बन पड़ा हैl इस गाने को अभिलिप्सा पांड्या और जीतू शर्मा ने गाया हैl गाने के वायरल होने पर इस पर फरमानी नाज ने भी दमदार गाना रिकॉर्ड किया लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर हर शंभू गाने की धुन कृष्ण भजन से ली गई हैl
हर हर शंभू गाने की म्यूजिक और धुन अच्युत गोपी के कृष्ण भजन धुन से ली गई है
दरअसल हर हर शंभू गाने की म्यूजिक और धुन अच्युत गोपी के कृष्ण भजन धुन से ली गई हैl अगर आप अच्युत गोपी द्वारा गाए भज मन राधे गोविंद सुनेंगे तो इसकी धुन और हर हर शंभू गाने की धुन में समानता पाएंगे, फर्क यह है कि इसे म्यूजिक के माध्यम से थोड़ा सा अलग किया गया हैl
हर हर शंभू गाना यूट्यूब से हटा दिया गया था
आप यह जानकर भी दंग रह जाएंगे कि अभिलिप्सा पांड्या और जीतू शर्मा का गाना यूट्यूब पर रिलीज होने के बाद हटा दिया गया थाl इसका कारण यह था कि इस पर एक पर कॉपीराइट का स्ट्राइक आया था, जिसके बाद यह कदम उठाया गया थाl इस बारे में बताते हुए जीतू शर्मा ने कहा था, 'हर हर शंभू गाना यूट्यूब पर नहीं हैl अच्युत गोपी जी को हमने इस गाने के बारे में बताया था और उन्हें हर हर शंभू गाने से कोई परेशानी नहीं थीl इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा था कि वह बहुत खुश है कि इस धुन पर अब भगवान शिव जी का भी एक गाना हैl'