Move to Jagran APP

हरमन बावेजा ने ऋतिक रोशन की तुलना पर किया तंज, कहा- मैं अपने नफरत करने वालों को 'क्रिटिक्स रोशन' कहता हूं

Harman Baweja प्रियंका चोपड़ा के साथ अपने करियर की शुरुआत करने वाले हरमन बावेजा की तुलना अक्सर ऋतिक रोशन से की जाती है। इस बार उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर के अपने क्रिटिक्स को करारा जवाब दिया है।

By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi VajpayeeUpdated: Sun, 11 Jun 2023 11:54 AM (IST)
Hero Image
Harman Baweja took a jibe at comparison With Hrithik Roshan
नई दिल्ली, जेएनएन। हरमन बावेजा इज बैक! जी हां 2008 में प्रियंका चोपड़ा के साथ लव स्टोरी 2050 से डेब्यू करने वाले हरमन बावेजा ने हाल ही में ओटीटी पर वापसी की हैं। वो हंसल मेहता की वेब सीरीज स्कूप में नजर आए हैं। उन्होंने अब अपने एक मजेदार जवाब से उन सबकी बोलती बंद कर दी जो हरमान की तुलना ऋतिक रोशन से करते हैं।

हरमन बावेजा ने फनी वीडियो में दिया जवाब

जैसे ही वीडियो शुरू होता है, हरमन कहते हैं, “हे भगवान! कृपया! मुझे अपने ऋतिक को चुप करने दो। मेरा मतलब आलोचकों से है। मुझे लगा कि मुझे पता है कि भविष्य क्या होगा लेकिन मैं गलत था। लेकिन, मैं अकेला नहीं था।

स्कूप से किया है ओटीटी डेब्यू

एक फ्रेम वाले न्यूज आर्टिकल को दिखाते हुए एक्टर ने कहा, "यहां तक कि वे भी गलत थे। मैं बवेजा हूं बे-वजह नहीं।' 'भविष्य उनके लिए रोशन नहीं दिखता' हेडलाइन वाला एक और आर्टिकल दिखाते हुए कहते हैं, "आप जानते हैं कि मैं अपने नफरत करने वालों को क्रिटिक रोशन किसे कहता हूं। मैं अभिनय में अपनी दूसरी पारी शुरू करने की सोच रहा हूं। नहीं, नहीं, नहीं , नहीं। मैं विक्ट्री के सीक्वल की बात नहीं कर रहा हूं। मैं स्कूप की बात कर रहा हूं। नेटफ्लिक्स पर स्कूप! वूहू वूहू!"

View this post on Instagram

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

शेयर किया ये वीडियो

फनी वीडियो को शेयर करते हुए, नेटफ्लिक्स ने इसे इंस्टाग्राम पर कैप्शन दिया, “हर-मन में हरमन रहता है क्योंकि वह हमारे दिलों में मुफ्त में रहता है। हंसल मेहता का स्कूप अब केवल नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है!”

हरमन के फनी वीडियो पर फैंस का रिएक्शन

शो देखने वाले सभी लोगों ने हरमन की परफॉर्मेंस को पसंद किया और कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफ की। उनकी को-स्टार करिश्मा तन्ना ने दिल वाले इमोजी के साथ वीडियो पर रिएक्शन दिया। एक शख्स ने मजाक में लिखा, 'उनके आगे 2050 का उज्जवल भविष्य है।' दूसरे ने लिखा,“सो गुड ऋतिक! माफ करें, हरमन,"।