Indiana Jones 5: क्यों 80 साल के Harrison Ford ने फिल्म में की वापसी? 'इंडियाना जोन्स 6' पर भी दिया बड़ा अपडेट
Harrison Ford On Indiana Jones 5 मैड्स मिकेलसेन की निर्देशित फिल्म इंडियाना जोन्स 5 15 साल बाद सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म में 80 साल के हैरिसन फोर्ड फिर से इंडी यानी इंडियाना जोन्स के किरदार में दिखाई देंगे। हाल ही में एक्टर ने फिल्म में अपनी वापसी की वजह बताई है। जानिए उन्होंने इस फिल्म में वापसी की।
क्यों हैरिसन फोर्ड ने की इंडियाना जोन्स में वापसी?
हैरिसन ने बताया कि वह आखिर तक इस फिल्म का हिस्सा रहना चाहते थे। साथ ही उन्हें 'इंडियाना जोन्स 5' की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई। उन्होंने कहा-"जिम और उनके सह-लेखक इतनी अच्छी स्क्रिप्ट लेकर आए, जिसने मुझे ये फिल्म के लिए प्रोत्साहित किया। स्क्रिप्ट पढ़कर मैं बहुत एक्साइटेड हो गया था। इसलिए मुझे उनकी कहानी का एक और अध्याय बताने में कोई प्रॉब्लम नहीं थी। मैं इसके लिए महत्वाकांक्षी था।"
क्या इंडियाना जोन्स 6 में दिखेंगे हैरिसन फोर्ड?
"अब बस। अब मैं आपके लिए दोबारा नहीं गिरूंगा। मुझे उन लोगों की याद आएगी, जिनके साथ मैंने फिल्म में काम किया है, लेकिन मैं इंडी को मिस नहीं करूंगा, क्योंकि उसने अपना उद्देश्य पूरा कर लिया है। मुझे अच्छा महसूस हुआ। मुझे लगा कि हमने एक ऐसी फिल्म बनाई है, जिसके दर्शक हकदार थे।"