'पागल नहीं हैं संजय लीला भंसाली', 'हीरामंडी' एक्टर शेखर सुमन ने गुस्सैल रवैये पर SLB का किया बचाव
रिलीज को लेकर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की वेब सीरीज हीरामंडी (Heeramandi) चर्चा में बनी हुई है। सीरीज में एक्टर शेखर सुमन (Shekhar Suman) भी नजर आएंगे। शेखर हीरामंडी में नवाब जुल्फिकार का किरदार निभाया है। रिलीज से पहले शेखर सुमन हीरामंडी का प्रमोशन भी कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने संजय लीला भंसाली के गुस्सैल रवैये पर बात की।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली अपना ड्रीम प्रोजेक्ट हीरामंडी लेकर आ रहे हैं। कुछ दिनों में वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। ऐसे में हीरामंडी चर्चा में बनी हुई है। सीरीज में एक्टर शेखर सुमन भी शामिल हैं। हीरामंडी में वो नवाब जुल्फिकार का किरदार निभा रहे हैं।
शेखर सुमन इन दिनों हीरामंडी का प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया। जहां शेखर सुमन ने संजय लीला भंसाली के गुस्सैल रवैये पर बात की।
यह भी पढ़ें- शेखर सुमन को आज तक याद है रेखा के साथ दिया इंटीमेट सीन, कहा- 'इनकम टैक्स की रेड के बावजूद नहीं छोड़ी थी शूटिंग'
इस वजह से गुस्सा करते हैं SLB
संजय लीला भंसाली अब तक कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं। बॉलीवुड के बड़े डायरेक्टर्स में उनकी गिनती की जाती है। काम के अलावा संजय लीला भंसाली अपने गुस्से के लिए भी जाने जाते हैं। अब कई सुपरस्टार्स उनके गुस्से का शिकार बन चुके हैं। हालांकि, शेखर सुमन उनके इस रवैये को सही मानते हैं। एक्टर का कहना की अगर संजय लीला भंसाली गुस्सा करते हैं, तो इसके पीछे एक वजह होती हैं।
पागल नहीं हैं संजय लीला भंसाली
शेखर सुमन ने हीरामंडी डायरेक्टर संजय लीला भंसाली का पक्ष लिया। सिद्धार्थ कानन के साथ बातचीत में उन्होंने एसएलवी के गुस्सैल स्वभाव के बारे में कहा, "तो क्या हुआ? क्या फर्क पड़ता है? उन्हें गुस्सा होने का पूरा अधिकार है। उन्हें गुस्सा क्यों आता है? वो पागल नहीं है। वो एक परफेक्शनिस्ट हैं। आप देखेंगे कि परफेक्शनिस्ट हमेशा गुस्सैल होते हैं, क्योंकि वे अपने स्तर पर न होने के कारण हर किसी पर नाराज हो जाते हैं।"