BJP में शामिल हुए शेखर सुमन चुनावी मैदान में Kangana Ranaut का करेंगे समर्थन? हीरामंडी एक्टर ने दिया ये जवाब
हीरामंडी वेब सीरीज से फिर से चर्चा में आए अभिनेता शेखर सुमन एक बार फिर से राजनीति की दुनिया में कदम रख चुके हैं। कांग्रेस छोड़ने के बाद उन्होंने बीते दिन भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की। शेखर सुमन और कंगना रनौत अब दोनों ही बीजेपी का हिस्सा हैं ऐसे में Heeramandi एक्टर ने बताया कि वह चुनावी मैदान में एक्ट्रेस का समर्थन करेंगे या नहीं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड इंडस्ट्री में इस साल कई सितारों ने अपना राजनीतिक सफर शुरू किया है। क्वीन कंगना रनौत जहां मंडी से इस बार लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं, तो वहीं रामानंद सागर की 'रामायण' में भगवान राम का किरदार अदा कर चुके अभिनेता अरुण गोविल मेरठ से चुनावी मैदान में उतरे हैं।
इनके अलावा घर-घर में 'अनुपमा' बनकर मशहूर हुईं रूपाली गांगुली भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई हैं। इन कलाकारों के अलावा बीते दिन 'हीरामंडी' एक्टर शेखर सुमन ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पार्टी BJP में शामिल होने की जानकारी फैंस के साथ शेयर की थी।
कंगना रनौत और शेखर सुमन दोनों ही भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं, ऐसे में जब अभिनेता से ये सवाल पूछा गया कि क्या वो चुनावी मैदान में कंगना रनौत का समर्थन करेंगे, तो इस पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की।
शेखर सुमन कंगना रनौत का चुनावी मैदान में देंगे साथ?
कंगना रनौत और शेखर सुमन का कुछ सालों पहले आपसी मनमुटाव हो गया था। शेखर सुमन ने कंगना रनौत पर ये आरोप लगाया था कि उन्होंने उनके बेटे पर काला जादू किया था। ऐसे में दोनों का एक ही पार्टी में शामिल होना कई लोगों के मन में ये सवाल खड़ा कर रहा है कि क्या 'मंडी' में चुनाव के लिए कैंपेन कर रहीं कंगना को शेखर सुमन का सपोर्ट मिलेगा या नहीं।
यह भी पढ़ें: Shekhar Suman joins BJP: 'कथनी और करनी में होता है अंतर', भाजपा में शामिल होने के बाद शेखर सुमन ने ऐसा क्यों कहा?
हाल ही में समाचार एजेंसी IANS ने जब शेखर सुमन से कंगना को सपोर्ट करने के बारे में पूछा तो अभिनेता ने जवाब देते हुए कहा, "अगर वो बुलाएंगी तो मैं जरूर जाऊंगा। ये तो मेरा फर्ज भी है और मेरा हक भी है"।
Delhi: "If Kangana Ranaut calls to campaign in her support, I will definitely go," says Shekhar Suman pic.twitter.com/vVldtwDEhP
— IANS (@ians_india) May 7, 2024