Move to Jagran APP

'लोग इन्हें देख-देखकर परेशान हैं', Heeramandi एक्टर शेखर सुमन ने यंग स्टार्स को इस आदत के लिए मारा ताना

वेब सीरीज हीरामंडी द डायमंड बाजार (Heeramandi The Diamond Bazaar) को लेकर शेखर सुमन लंबे वक्त बाद एक बार फिर ध्यान खींच रहे हैं। रिलीज से पहले एक्टर जोर- शोर से शो का प्रमोशन भी कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने एक इंटरव्यू दिया है जिसे लेकर शेखर सुमन चर्चा बटोर रहे हैं। उन्होंने यंग स्टार्स को ताना मारा है।

By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Updated: Tue, 30 Apr 2024 03:57 PM (IST)
Hero Image
शेखर सुमन ने यंग स्टार्स को मारा ताना, (X Image)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शेखर सुमन वेब सीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाजार को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। सीरीज रिलीज के बेहद करीब हैं। ऐसे में एक्टर प्रमोशन का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने यंग एक्टर्स पर तंज कसा।

शेखर सुमन ने कहा कि आज के एक्टर्स तुरंत नाम कमाना चाहते हैं, उन्हें रातों- रात स्टारडम चाहिए। उन्हें लगता कि सोशल मीडिया ये कारनामा कर सकती है।

यह भी पढ़ें- मोहब्बत, सियासत और विरासत...'हीरामंडी', जहां रानियों जैसा था तवायफों का रुतबा, कभी था लाहौर का शाही मोहल्ला

शेखर ने कसा तंज 

शेखर सुमन ने आज के दौर में फिल्म सेट पर काम को लेकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि अब शूटिंग सेट पर डिसीप्लीन बढ़ गया। हालांकि, उन्होंने कुछ खामियां भी गिनाई। बॉलीवुड नाउ के साथ बातचीत में शेखर सुमन ने कहा, "इस दौर में कई अच्छी चीजें भी हैं, लेकिन कमियां भी हैं। ये सभी नए यंग एक्टर्स अपनी लाइफ में बहुत जल्द फेमस होना चाहते हैं।"

तुरंत स्टारडम पाने की भूख

उन्होंने आगे कहा, "उन्हें रातों-रात स्टारडम चाहिए, वे हर जगह नजर आना चाहते हैं, हर कोई उनके बारे में बात करे, रील्स बन रही हैं। दिख-दिख के परेशान हैं और लोग देख-देखकर परेशान हैं। उन्हें उनके घर, एयरपोर्ट और जिम में स्पॉट किया जा रहा है और हर जगह वो हैरान होने का नाटक कर रहे हैं जैसे कि उन्हें पता नहीं था कि लोग वहां आने वाले हैं, क्योंकि उन लोगों को खुद उन्होंने ही बुलाया है।"

यह भी पढ़ें- 'तिलस्मी बाहें' और 'सकल बन' के बाद रिलीज हुआ Heeramandi का तीसरा गाना, 'आजादी' के लिए लड़ती दिखीं 'तवायफें'

कब रिलीज होगी हीरामंडी ?

हीरामंडी: द डायमंड बाजार का डायरेक्शन संजय लीला भंसाली ने किया है। ये एक मल्टीस्टारर वेब सीरीज है। हीरामंडी में शेखर सुमन नवाब जुल्फिकार का किरदार निभा रहे हैं। सीरीज में उनके साथ मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और शर्मिन सहगल, फरदीन खान, अध्ययन सुमन और फरीदा जलाल भी अहम किरदारों में शामिल हैं। हीरामंडी कुछ दिनों बाद 1 मई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग की जाएगी।