Move to Jagran APP

Heeramandi: 'लज्जो' बनने के लिए ऋचा चड्ढा ने 'हीरामंडी' में छोड़ा बड़ा रोल, इस वजह से चुना ये छोटा किरदार

हीरामंडी द डायमंड बजार (Heeramandi The Diamond Bazaar) में ऋचा चड्ढा ने तवायफ लज्जो का रोल अदा किया है लेकिन संजय लीला भंसाली ने पहले उन्हें ये किरदार ऑफर नहीं हुआ था। उन्होंने एक्ट्रेस को दूसरे कैरेक्टर के लिए अप्रोच किया था जिसका स्क्रीन टाइम भी ज्यादा था लेकिन ऋचा चड्ढा ने उसे ठुकरा कर लज्जो बनने का फैसला किया।

By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Updated: Thu, 02 May 2024 03:52 PM (IST)
Hero Image
'लज्जो' बनने के लिए ऋचा चड्ढा ने 'हीरामंडी' में छोड़ा बड़ा रोल, (X Image)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हीरामंडी: द डायमंड बाजार रिलीज के साथ ही चर्चा बटोर रहा है। बॉलीवुड में अब तक कई शानदार फिल्में दे चुके हैं। हीरामंडी के साथ उन्होंने ओटीटी स्पेस में डेब्यू किया है। रिलीज के 24 घंटे के अंदर ही सीरीज ट्रेंड करने लगी। हीरामंडी एक मल्टीस्टारर सीरीज है, लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान ऋचा चड्ढा के किरदार ने खींचा।

हीरामंडी में ऋचा चड्ढा ने तवायफ लज्जो का रोल अदा किया है, लेकिन पहले उन्हें ये किरदार ऑफर नहीं हुआ था। संजय लीला भंसाली ने उन्हें दूसरे कैरेक्टर के लिए अप्रोच किया था, जिसका स्क्रीन टाइम भी ज्यादा था, लेकिन एक्ट्रेस ने लज्जो को चुना।

यह भी पढ़ें- Heeramandi के साथ इंसाफ नहीं कर पाए संजय लीला भंसाली, सीरीज देख परेशान हुए शीजान खान, इस गलती पर जताई नाराजगी

ठुकराया बड़ा रोल

फिल्म और सीरीज में स्टार्स के बीच ज्यादा दिखने की होड़ होती है। स्टार्स हमेशा ज्यादा स्क्रीन टाइम वाले कैरेक्टर की ओर भागते हैं। वहीं, ऋचा चड्ढा ने ऐसा किरदार चुना, जिसकी कहानी हीरामंडी के दूसरे या तीसरे एपिसोड में ही खत्म हो जाती है। इसके पीछे वजह थी किरदार की रेंज। पिंकविला के साथ बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें लज्जो का किरदार बिल्कुल अलग लगा, जिससे दर्शक सबसे ज्यादा कनेक्ट कर सकते थे। इसलिए कम स्क्रीन टाइम होने के बावजूद उन्होंने लज्जो को चुना।

क्या बोलीं ऋचा चड्ढा ?

ऋचा चड्ढा ने कहा, "जब मुझसे हीरामंडी के लिए कॉन्टैक्ट किया गया था, उस समय संजय सर शोरनर थे और मुझे कोई और रोल ऑफर किया गया था, जिसका स्क्रीन टाइम ज्यादा था, लेकिन बतौर एक्टर मुझे ये देखना था कि मेरे लिए यहां क्या नया हैं, तो मैंने लज्जो को चुना। मैंने ऐसे किरदारों के साथ एक्सपेरीमेंट किया है जो ग्रे शेड थे, जैसे मैडम चीफ मिनिस्टर में ताया या भोली पंजाबन।"

यह भी पढ़ें- मोहब्बत, सियासत और विरासत...'हीरामंडी', जहां रानियों जैसा था तवायफों का रुतबा, कभी था लाहौर का शाही मोहल्ला

क्यों चुना लज्जो का किरदार ?

एक्ट्रेस ने आगे कहा, दरअसल, "मुझ पर आरोप हैं कि मैं सिर्फ सशक्त किरदार निभाती हूं। इसलिए मुझे इस सोच को तोड़ने और दर्शकों को हैरान करने की जरूरत महसूस हुई। मैं एक होपलेस रोमांटिक किरदार निभाना चाहती थी और दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देना चाहती थी। हीरामंडी के साथ बिल्कुल यही हो रहा है। लोग रोते हुए मुझे कॉल कर रहे हैं। इसलिए, जब संजय सर ने मुझे आकर इस किरदार को देखने के लिए कहा, तो मैं तुरंत लज्जो की ओर अट्रैक्ट हो गई। मुझे यकीन था कि इसका फल मिलेगा और मिला भी। हीरामंडी की रिलीज के 24 घंटे के भीतर ही जबरदस्त प्यार मिला।"