Heeramandi के इस सीन को फिल्माने के लिए पूरे दिन भूखी रही थीं Aditi Rao Hydari, भंसाली ने दिए थे ये निर्देश
जिस पल का हर किसी को बेसब्री से इंतजार था वो फाइनली आ चुका है। संजय लीला भंसाली की डेब्यू सीरीज हीरामंडी आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। इस सीरीज में एक साथ कई बॉलीवुड अदाकाराएं नजर आईं। हाल ही में अदिति राव हैदरी ने बताया कि एक अहम सीन को शूट करने के लिए उन्हें संजय लीला भंसाली ने पूरा दिन भूखा रखा था।
संजय लीला भंसाली के साथ काम करने के लिए सरेंडर होना पड़ता है
अदिति राव हैदरी ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' में अहम भूमिका निभाई थी, ऐसे में वो निर्देशक के क्राफ्ट से भली भाति वाकिफ हैं। हाल ही में रेडिट को दिए गए एक इंटरव्यू में उनसे ये पूछा गया कि संजय लीला भंसाली संग काम करने का अनुभव उनका कैसा रहा, तो अभिनेत्री ने जवाब देते हुए कहा, "वह जो भी करते हैं, उसके लिए उनके अंदर एक जुनून होता है।उन्होंने एक दिन मुझे भूखा रखा था- अदिति राव हैदरी
अदिति राव हैदरी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा,हीरामंडी में अदिति राव हैदरी के अलावा मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा और संजीदा शेख और शर्मिन सहगल ने मुख्य भूमिका निभाई है, तो वहीं फरदीन खान-अध्ययन सुमन और शेखर सुमन 'हीरामंडी' में अहम भूमिका में हैं।यह भी पढ़ें: 'मुझ पर दवाब था....', Heeramandi की इस एक्ट्रेस ने बताया संजय लीला भंसाली की रिश्तेदार होने का सबसे बड़ा नुकसान"कई लोग ऐसे होते हैं, जो एक्टर को सिर्फ एक ही तरह से देखते हैं। उनको ऐसा लगता है कि इसे एक फूंक मारो तो उड़ जाएगी, ये बहुत ही नाजुक है। हालांकि, संजय लीला भंसाली के साथ ऐसा नहीं है, वो ये समझते हैं कि बाहरी के अलावा उस इंसान में हिम्मत उससे अधिक है। एक बार उन्होंने मुझे पूरे दिन भूखा रखा था, क्योंकि मुझे ऐसा सीन शूट करना था जिसमें आग ही आग थी। उन्होंने मुझे कहा आज खाना मत खाना इससे मुझे अन्याय की भावना को तुम्हारे अंदर पैदा करने में मदद मिलेगी "।