संजय लीला भंसाली इस वक्त अपनी वेब सीरीज Heeramandi को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। नेटफ्लिक्स पर उनकी सीरीज की पकड़ अभी भी बनी हुई है। इस बीच ही प्रतिभाशाली निर्देशक ने बॉलीवुड में दोस्ती को लेकर एक बड़ा हैरान करने वाला बयान दिया है। उन्होंने बताया की इंडस्ट्री में सिर्फ इस वक्त एक ही ऐसा इंसान है जिसे वह अपना दोस्त मानते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली इस वक्त अपनी डेब्यू सीरीज 'हीरामंडी' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। अदिति राव हैदरी, मनीषा कोइराला और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर इस सीरीज को रिलीज हुए 19 दिन से ज्यादा का समय बीत चुका है।
उनकी ये वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भले ही अब भी ट्रेंडिंग में हो, लेकिन 'हीरामंडी' की कहानी लोगों को कुछ ज्यादा भा नहीं रही है। संजय लीला भंसाली ने जब अपनी डेब्यू सीरीज का प्रमोशन किया था, तो उस दौरान कई सितारे उनकी वेब सीरीज देखने के लिए पहुंचे थे।
अब हाल ही में संजय लीला भंसाली ने बताया कि उन्होंने भले ही बहुत सारे सितारों के साथ काम किया हो, लेकिन इंडस्ट्री में उनका एक ही सच्चा दोस्त है।
कौन है संजय लीला भंसाली का सच्चा दोस्त
संजय लीला भंसाली ने शाह रुख खान से लेकर ऐश्वर्या राय और दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह जैसे बड़े-बड़े सितारों के साथ काम किया है, लेकिन उन्होंने हाल ही में ये खुलासा कर दिया की उनका फ्रेंडली इक्वेशन सिर्फ सलमान खान के साथ है।
यह भी पढ़ें: Sanjay Leela Bhansali की हीरामंडी में 'आलमजेब' के रोल के लिए Sharmin Segal को मिली थी इतनी फीस
बॉलीवुड हंगामा से उन्होंने दिल का हाल बयां करते हुए कहा,
"सिर्फ सलमान खान ही वह इंसान हैं, जिनके साथ मैं आज भी फ्रेंडली हूं। इंशाअल्लाह नहीं बनी, लेकिन वह फिर भी मेरे साथ खड़े रहे। उन्होंने मुझे फोन किया, वो मेरी परवाह करते हैं। उन्होंने मुझसे पूछा, क्या तुम ठीक हो, कोई बात है? तुमने सबकुछ बिगाड़ दिया। मुझे उनका ह्यूमर बहुत पसंद है। तीन महीने में एक बार या पांच महीने में एक बार उनका फोन आता ही है। उन्हें फिल्म की परवाह नहीं, मेरी फिक्र है। वो कहते हैं कि तुमने मेरे साथ कितनी फिल्में की हैं, ये मायने नहीं रखती, लेकिन तुम ठीक हो ना? बस यही सब मेरे लिए मायने रखता है"।
मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं- संजय लीला भंसाली
संजय लीला भंसाली ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "काम में हमारे विचार अलग हो सकते हैं, या वो समय हमारा सही नहीं था, चीजें सहीं नहीं हुई, लेकिन एक महीने बाद उन्होंने मुझे फोन किया, मैंने उन्हें कॉल किया और हमने बात की। उसे ही दोस्ती कहते हैं। मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे पास ऐसा एक दोस्त है जिससे मेरी छह महीने में बात हो जाती है।
हमारी बातचीत वहीं से शुरू होती है, जहां हमने छोड़ी थी"। आपको बता दें 'हम दिल दे चुके सनम' और 'सांवरिया' जैसी फिल्मों के कई सालों के बाद संजय लीला भंसाली और सलमान खान फिल्म 'इंशाअल्लाह' में साथ काम करने वाले थे, लेकिन क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से दोनों के बीच बात नहीं बन सकी।
यह भी पढ़ें: पहली वेब सीरीज के बाद ही संजय लीला भंसाली ने सिल्वर स्क्रीन और OTT में बताया फर्क, बोले- बॉक्स ऑफिस का प्रेशर…