Move to Jagran APP

पाकिस्तानी दर्शक ने की हीरामंडी की तीखी आलोचना, विवेक अग्निहोत्री बोले- 'श्याम बेनेगल की मंडी...'

Sanjay Leela Bhansali की वेब सीरीज हीरामंडी 1 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इस वेब सीरीज में मनीषा कोइराला से लेकर अदिति राव हैदरी सहित कई अभिनेत्रियों ने ऑनस्क्रीन हीरामंडी की खूबसूरत तवायफों का किरदार निभाया था। हीरामंडी की रिलीज के बाद हाल ही में एक पाकिस्तानी यूजर ने कड़ी निंदा की। इस यूजर के रिव्यू के बाद विवेक अग्निहोत्री ने भी हीरामंडी की आलोचना की।

By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Mon, 06 May 2024 03:39 PM (IST)
Hero Image
पाकिस्तानी यूजर के बाद विवेक अग्निहोत्री ने की हीरामंडी की आलोचना/ फोटो- Twitter
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली ने पीरियड ड्रामा वेब सीरीज 'हीरामंडी' से ओटीटी की दुनिया में कदम रखा। सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला और अदिति राव हैदरी स्टारर ये वेब सीरीज 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।

'बाजीराव मस्तानी', 'रामलीला' और 'हम दिल दे चुके सनम' की तरह ही 'हीरामंडी' के ग्रैंड सेट और कॉस्टयूम- क्राफ्ट ने जहां लोगों का दिल जीता, तो वहीं कुछ यूजर्स का ये भी है कि 'हीरामंडी' संजय लीला भंसाली द्वारा प्रेजेंट की गई अब तक की सबसे कमजोर कहानी है।

कई लोगों को तो ये भी नहीं समझ आया कि संजय लीला भंसाली तवायफों की जिंदगी के किस पहलू को दिखाना चाहते हैं। अब हाल ही में कई सोशल मीडिया यूजर्स के बाद विवेक अग्निहोत्री ने भी संजय लीला भंसाली को 'हीरामंडी' को लेकर पाकिस्तानी यूजर को सपोर्ट किया है।

विवेक अग्निहोत्री पाकिस्तानी डॉक्टर की बात से दिखे सहमत

लाहौर के 'हीरामंडी' को लेकर सिर्फ इंडियन यूजर्स ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान की जनता ने भी सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। @_SophieSchol नाम के एक एक्स हैंडल पर हीरामंडी के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की सीरीज की काफी आलोचना की गयी थी,जिसके 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट (Twitter) पर शेयर किया।

यह भी पढ़ें: 'हीरामंडी' की इस 'तवायफ' के कायल हुए शेखर कपूर, दिल खोलकर की संजय लीला भंसाली और उनकी हीरोइन की तारीफ

निर्देशक ने लिखा, "@_SophieSchol द्वारा शानदार आलोचना, मैंने शो तो नहीं देखा है, लेकिन मैं कई बार हीरामंडी गया हूं। तवायफों और रेड लाइट एरिया को रोमांटिक तरह से दर्शाने की बॉलीवुड की फितरत है। ये बहुत ही दुःख की बात है, क्योंकि रेड लाइट एरिया ग्लैमर या ब्यूटी की जगह नहीं थी"।

विवेक अग्निहोत्री ने लोगों को 'मंडी' देखने की दी सलाह

अपने इस ट्वीट में विवेक अग्निहोत्री ने आगे लिखा,

"ये मानवता के दर्द, उनके साथ अन्याय और उनके संघर्ष की बात है, जिन्हें भी इसके बारे में जानकारी नहीं है, उन्हें श्याम बेनेगल की 'मंडी' जरूर देखनी चाहिए। एक सवाल हमें और पूछना चाहिए, क्या क्रिएटिविटी हमें ये हक देती है कि हम दूसरों के संघर्ष को ग्लैमराइज करें? क्या ये ठीक है कि हम झुग्गी-झोपड़ियों की जिंदगी को ऐसा दिखाए कि उनके पास सबकुछ है? क्या हम ऐसा दिखाए कि झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोग ऐसे कपड़े पहन रहे हैं कि वह अंबानी की शादी अटेंड करने जा रहे हैं? प्लीज डिस्कस"।

आपको बता दें कि संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' में पांच ऐसी औरतों की कहानी दिखाई गयी है, जो तवायफों को अंग्रेजों और नवाबों से आजाद करने के लिए एक लड़ाई लड़ती हैं।

यह भी पढ़ें: 'मैंने ऐसी-ऐसी जहरीली...', Richa Chadha ने शेयर किया को-एक्ट्रेसेज संग काम करने का अनुभव