पाकिस्तानी दर्शक ने की हीरामंडी की तीखी आलोचना, विवेक अग्निहोत्री बोले- 'श्याम बेनेगल की मंडी...'
Sanjay Leela Bhansali की वेब सीरीज हीरामंडी 1 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इस वेब सीरीज में मनीषा कोइराला से लेकर अदिति राव हैदरी सहित कई अभिनेत्रियों ने ऑनस्क्रीन हीरामंडी की खूबसूरत तवायफों का किरदार निभाया था। हीरामंडी की रिलीज के बाद हाल ही में एक पाकिस्तानी यूजर ने कड़ी निंदा की। इस यूजर के रिव्यू के बाद विवेक अग्निहोत्री ने भी हीरामंडी की आलोचना की।
विवेक अग्निहोत्री पाकिस्तानी डॉक्टर की बात से दिखे सहमत
विवेक अग्निहोत्री ने लोगों को 'मंडी' देखने की दी सलाह
अपने इस ट्वीट में विवेक अग्निहोत्री ने आगे लिखा,आपको बता दें कि संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' में पांच ऐसी औरतों की कहानी दिखाई गयी है, जो तवायफों को अंग्रेजों और नवाबों से आजाद करने के लिए एक लड़ाई लड़ती हैं।यह भी पढ़ें: 'मैंने ऐसी-ऐसी जहरीली...', Richa Chadha ने शेयर किया को-एक्ट्रेसेज संग काम करने का अनुभव"ये मानवता के दर्द, उनके साथ अन्याय और उनके संघर्ष की बात है, जिन्हें भी इसके बारे में जानकारी नहीं है, उन्हें श्याम बेनेगल की 'मंडी' जरूर देखनी चाहिए। एक सवाल हमें और पूछना चाहिए, क्या क्रिएटिविटी हमें ये हक देती है कि हम दूसरों के संघर्ष को ग्लैमराइज करें? क्या ये ठीक है कि हम झुग्गी-झोपड़ियों की जिंदगी को ऐसा दिखाए कि उनके पास सबकुछ है? क्या हम ऐसा दिखाए कि झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोग ऐसे कपड़े पहन रहे हैं कि वह अंबानी की शादी अटेंड करने जा रहे हैं? प्लीज डिस्कस"।