Move to Jagran APP

Heeramandi के आलीशान सेट को बनाने में है 700 कारीगरों की मेहनत, 3 एकड़ में फैला है संजय लीला भंसाली का यह 'महल'

संजय लीला भंसाली की फिल्म हीरामंडी सुर्खियों में बनी है। मूवी रिलीज से ज्यादा दूर नहीं है ऐसे में मेकर्स ने इसका प्रमोशन शुरू कर दिया है। संजय लीला भंसाली ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने आलीशान सेट के बारे में विस्तार से बताया। हीरामंडी फिल्म के सेट को बनाने के पीछे 700 कारीगरों की मेहनत है।

By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Mon, 29 Apr 2024 03:35 PM (IST)
Hero Image
संजय लीला भंसाली फिल्म 'हीरामंडी' का सेट
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' की रिलीज का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। इस मल्टी स्टारर फिल्म में लाहौर के शाही मोहल्ला 'हीरामंडी' के तवायफों की कहानी दिखाई जाएगी। इस वेब सीरीज से संजय लीला भंसाली ओटीटी में डेब्यू भी करेंगे।

'हीरामंडी' फिल्म में मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा और शरमिन सहगल नजर आएंगे। संजय लीला भंसाली अपने यूनिक क्राफ्ट के लिए जाने जाते हैं। वह अपनी कहानियों में किसी भी दर्द को इस तरह दिखाते हैं कि देखने वाले तारीफ किए बिना नहीं रह पाते। फिल्म रिलीज के करीब है। ऐसे में स्टार्स और मेकर्स ने इसका प्रमोशन शुरू कर दिया है। 

कैसा है 'हीरामंडी' का सेट?

आर्किटेक्चरल डायजेस्ट इंडिया को दिए इंटरव्यू में संजय लीला भंसाली ने सेट का छोटा सा टूर विजिट कराया है। उन्होंने बताया कि उन्हें शुरू से बड़े सेट पसंद थे। 'हीरामंडी' का सेट भी उसी सोच से बनाया गया।

अहमदाबाद से खरीदे गए फर्निचर

फिल्म में मुगलों की पेंटिंग, ब्रिटिश ऑफिसर्स के पोर्टरेट, विंटेज स्टाइल विंडो फ्रेम्स जैसी चीजों का इस्तेमाल किया गया है। यह फिल्म की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए है। मगर किस सीन में कौन सी चीज का यूज होगा, इस पर भंसाली ने बारीकी से काम किया। बारीकी से नक्काशी किए गए लकड़ी के दरवाजे और यहां तक कि झूमर भी भंसाली की देखरेख में बने हैं।

फिल्म में इस्तेमाल किए गए फर्निचर अहमदाबाद से खरीदे गए। मूवी में इस्तेमाल किए गए कुछ सोफे और टेबल्स को खुद भंसाली ने अपने कलेक्शन के लिए खरीदा है।

700 कारीगरों ने बनाया सेट

'हीरामंडी' के सेट को बनाने में सात महीने का वक्त लगा। लगभग 60,000 लकड़ी के तख्तों और धातु के फ्रेमों पर सेट बनाने के लिए 700 कारीगरों ने मुंबई की फिल्म सिटी में काम किया। यह सेट 3 एकड़ में फैला है। 

ऋचा चड्ढा ने भी की थी तारीफ

ऋचा चड्ढा ने कहा कि सेट बनाने में काफी वक्त लगा। 'हीरामंडी' की शूटिंग फिल्म सिटी में हुई है। एक्ट्रेस ने कहा, ''वहां हर चीज के लिए एक अलग जगह है, एक अलग किचन है, बेडरूम है, हर किरदार का अपना अलग रूम है। सेट पर आंगन, बालकन, एक बॉलरूम और एक कैफे मौजूद है।'' एक्ट्रेस ने आगे बताया कि जिस जगह सेट बना है, वहां लगभग सारी सुविधाएं हैं। वहां कई दुकाने हैं, जो परफ्यूम से लेकर दुपट्टे तक सब कुछ बेचती हैं। जहां शूटिंग होनी थी, उसके एंट्रेंस पर एक दरगाह भी थी।

इस दिन रिलीज हो रही 'हीरामंडी'

मल्टीपल स्टार्स से सजी फिल्म 'हीरामंडी' 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। 

यह भी पढ़ें: Richa Chadha के बेबी बंप पर क्यों रेखा ने किया था किस, खुद Heeramandi एक्ट्रेस ने सुनाया वो किस्सा