'टॉप एक्टर ने कमरे में बुलाया', Hema Commission Report के बाद मलयालम इंडस्ट्री में उठने लगी आवाज
कुछ साल पहले हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में मी-टू आंदोलन ने जोर पकड़ा था जिसके बाद कई कलाकारों पर गंभीर आरोप लगे थे। इनमें कुछ ऐसे थे जिन्हें काफी संस्कारी माना जाता था। अब हेमा कमीशन की रिपोर्ट आने के बाद ऐसा लग रहा है कि मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में भी Me Too Movement शुरू हो सकता है। अगर पीड़ित महिलाएं आगे आईं तो कई खुलासे होंगे।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हेमा कमीशन की शॉकिंग रिपोर्ट से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में सनसनी फैल गई है। महिलाओं के यौन शोषण और उत्पीड़न के संगीन आरोपों के बाद पीड़ितों ने आवाज उठाना शुरू कर दिया है।
मलयालम सिनेमा के दिग्गज कलाकार स्वर्गीय तिलकन की बेटी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है कि पिता के निधन के बाद एक टॉप एक्टर ने उनके साथ आपत्तिजनक बर्ताव किया था।
'माफी मांगने के बहाने बुलाया'
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, सोनिया तिलकन ने बताया कि कई साल पहले एक बड़े एक्टर ने उन्हें यह कहकर अपने कमरे में बुलाया था कि वो उनके पिता के साथ किये गये खराब व्यवहार के लिए माफी मांगना चाहते हैं, लेकिन बाद में आपत्तिजनक संदेश भेजने शुरू कर दिये थे।यह भी पढ़ें: Hema Committee Report: सेक्सुअल हैरेसमेंट का शिकार होती हैं एक्ट्रेसेज, मना करने पर फिल्म से कट जाता है पत्ता
उन्होंने आगे बताया कि मलयालम इंडस्ट्री में एक पॉवर ग्रुप है, जो इसे और Association of Malayalam Movie Artists को लम्बे समय से नियंत्रित कर रहा है। मेरे पिता ने जब अंदरूनी मामलों को लेकर आवाज उठाई तो उन्हें एसोसिशन से बाहर निकाल दिया गया था। इसके पीछे भी वही पॉवर ग्रुप था।हेमा रिपोर्ट में भी तिलकन के साथ हुए खराब बर्ताव का जिक्र है, जिन्हें AMMA से जीवनभर के लिए बैन कर दिया गया था। सोनिया ने बताया कि उस एक्टर ने उनसे काफी प्यार से बात ती थी, लेकिन बाद में गलत इरादे से संदेश भेजे थे, जबकि वो उन्हें बचपन से देखती आ रही थीं।