Move to Jagran APP

Hema Malini Birthday: शाह रुख को बनाया 'बादशाह', बदला धर्म-नाम, हेमा मालिनी की ये बातें नहीं जानते होंगे आप!

Happy Birthday Hema Malini हिंदी सिनेमा की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी अपने जमाने की सबसे सक्सेसफुल अभिनेत्रियों में से एक रहीं। उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया। यूं तो हेमा मालिनी के बारे में लोग काफी कुछ जानते हैं लेकिन आज हम उनके बारे में कुछ अनकही बातें बताने जा रहे हैं जिसके बारे में शायद ही आप जानते होंगे।

By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariUpdated: Sat, 14 Oct 2023 10:54 PM (IST)
Hero Image
जानिए हेमा मालिनी से जुड़ी ये बातें। (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Unknown Facts About Hema Malini: हिंदी सिनेमा में ऐसी कई अभिनेत्रियां रहीं, जो साउथ फिल्म इंडस्ट्री से आईं और बॉलीवुड में ऐसी छाईं कि उनकी जगह कोई न ले पाया। हेमा मालिनी (Hema Malini) भी उन्हीं में से एक रहीं। हेमा अपने जमाने की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री थीं, जिन पर को-स्टार्स मरते थे और उनके घर के बाहर प्रोड्यूसर्स की लाइन लगी रहती थी।

हेमा मालिनी ने बहुत कम उम्र में शोहरत और पैसा कमा लिया था। वह अपनी पढ़ाई भी पूरी नहीं कर पाई थीं। 11वीं के बाद ही हेमा ने फिल्मी दुनिया की ओर रुख किया और अपनी खूबसूरती व एक्टिंग से हर ओर छा गईं। हेमा को कास्ट करने के लिए प्रोड्यूसर्स की लंबी लाइन लगा करती थी।

सात दशकों से बॉलीवुड में पैर जमाए हेमा की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में तो आप काफी कुछ जानते होंगे, लेकिन उनकी जिंदगी के कुछ पन्ने ऐसे भी हैं, जिससे शायद ही आप रूबरू होंगे। जानिए, हेमा से जुड़ीं 10 अनकहीं बातें।

यह भी पढ़ें- Esha Deol: बॉलीवुड में वापसी करना चाहती हैं हेमा मालिनी, एशा देओल बोलीं- अच्छी स्क्रिप्ट हो तो कॉल करें

हेमा मालिनी के दिलचस्प किस्से

  1. ज्यादातर लोग जानते होंगे कि हेमा मालिनी ने अपने करियर की शुरुआत सुपरस्टार राज कपूर के साथ फिल्म 'सपनों का सौदागर' (1968) से की थी, लेकिन शायद ही आपको पता होगा कि ये सिर्फ उनकी हिंदी डेब्यू थी। एक्ट्रेस ने साल 1961 में एक तमिल फिल्म से डेब्यू कर लिया था। वह उस मूवी में डांसर बनी थीं।
  2. अपने जमाने की सबसे मशहूर अभिनेत्री रहीं हेमा मालिनी ने भी अपनी जिंदगी में कई बार रिजेक्शन झेला है। साल 1964 में तमिल फिल्म डायरेक्टर सीवी श्रीधर ने एक फिल्म के लिए हेमा को इसलिए रिजेक्ट कर दिया था, क्योंकि उन्हें लगा था कि वह हीरोइन मटेरियल नहीं हैं। 
  3. हेमा मालिनी ने अपने करियर में सबसे ज्यादा ब्लॉकबस्टर फिल्में बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ दिए हैं। राजेश खन्ना के साथ हेमा की 10 फिल्में ब्लॉकबस्टर रही हैं, जिनमें 'कुदरत', 'प्रेम नगर', 'हम दोनों', 'बंदिश', 'राजपूत', 'बाबू', 'अंदाज', 'दर्द' और 'दुर्गा' शामिल हैं।
  4. हेमा मालिनी ने सबसे ज्यादा काम धर्मेंद्र के साथ किया है। दोनों ने एक साथ करीब 40 फिल्मों में स्क्रीन शेयर किया है, जिसमें 'शोले', 'सीता और गीता', 'मां' और 'तुम हसीन मैं जवां' समेत फिल्में शामिल हैं।
  5. हेमा मालिनी ने बॉलीवुड को 'बादशाह' दिया है। जी हां, हेमा मालिनी ने ही शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) को बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक दिया था। टीवी सीरियल 'फौजी' में शाह रुख की एक्टिंग से इंप्रेस हेमा ने अपनी पहली निर्देशित फिल्म 'दिल आशना है' से SRK को लॉन्च किया था।
  6. हेमा मालिनी पर मरने वालों में कई बॉलीवुड स्टार्स भी शामिल थे। संजीव कुमार और जितेंद्र ने तो हेमा को शादी के लिए प्रपोज भी कर दिया था। यहां तक कि जितेंद्र से हेमा की शादी होते-होते रह गई। धर्मेंद्र ने शराब पीकर जितेंद्र और हेमा की शादी में खलल डाल दिया था।
  7. शादीशुदा और चार बच्चों के पिता धर्मेंद्र से शादी का फैसला हेमा के परिवार को मंजूर नहीं था। धर्मेंद्र की पहली पत्नी ने भी उन्हें तलाक देने से मना कर दिया था। ऐसे में शादी के लिए धर्मेंद्र के साथ-साथ हेमा को भी इस्लाम कबूल करना पड़ा। हेमा का मुस्लिम नाम आयशा है।
  8. क्या आप जानते हैं कि धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल से हेमा मालिनी सिर्फ 9 साल बड़ी हैं। कहा जाता है कि धर्मेंद्र और हेमा की शादी से सनी देओल बहुत आगबबूला हुए थे।
  9. हेमा मालिनी अपने जमाने की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्री हुआ करती थीं। जीनत अमान के बाद हेमा सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाली दूसरी अभिनेत्री थीं। वह एक्टिंग के अलावा एक ट्रेन्ड डांसर भी हैं।
  10. हेमा मालिनी ने अपने करियर में एक दो नहीं बल्कि 11 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स जीते हैं। साल 2000 में उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया गया था।
फिलहाल, हेमा मालिनी भारतीय जनता पार्टी की नेता हैं। साथ ही फिल्मों में भी एक्टिव हैं। आखिरी बार एक्ट्रेस को राजकुमार राव और रकुल प्रीत सिंह के साथ फिल्म 'शिमला मिर्ची' (2020) में देखा गया था।  

यह भी पढ़ें- इस फिल्म से हेमा मालिनी को दिल बैठे थे धर्मेंद्र, 'ड्रीम गर्ल' संग 'ही-मैन' की फिल्मों की लिस्ट है लंबी