Hema Malini Birthday: आज भी हेमा के उतने ही दिवाने हैं धर्मेंद्र, जन्मदिन पर वीरु स्टाइल में दिया सरप्राइज
Hema Malini celebrates her 74th birthday with hubby Dharmendra शनिवार को हेमा मालिनी को जन्मदिन के मौके पर चारो-तरफ से बधाइयां मिल रही हैं। अब अभिनेत्री को धर्मेंद्र ने भी विश किया है वह भी शोले के वीरू स्टाइल में।
By Vaishali ChandraEdited By: Updated: Sun, 16 Oct 2022 06:18 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Hema Malini celebrates her 74th birthday with hubby Dharmendra: दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी आज अपना 74वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर अभिनेत्री को दिनभर से बधाईयां मिल रही हैं। सोशल मीडिया पर तो विश करने वाला का तांता लगा हुआ है। अब हेमा मालिनी ने अपने बर्थडे की कुछ झलकियां साझा की हैं, जिनमें वह अपने सबसे करीबी शख्स के साथ नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें- Doctor G Box Office Day 2: दूसरे दिन ही आयुष्मान की डॉक्टर जी ने पकड़ी रफ्तार, वीकेंड पर सबको देगी धोबी पछाड़
वीरू और बसंती की खूबसूरत तस्वीरें
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए तस्वीरों में हेमा मालिनी पति धर्मेंद्र के साथ दिख रही हैं। धरम पाजी और हेमा कैमरे के लिए पोज करते हुए एक-दूसरे के बेहद करीब नजर आ रहे हैं। दोनों को देखकर शोले फिल्म के वीरू और बसंती की जोड़ी याद आ जाती है। अपने बर्थडे के लिए अभिनेत्री ने पिंक कलर की फ्लोरल साड़ी चुनी, जिसे उन्होंने ट्रेडशिनल गोल्ड ज्वैलरी के साथ कैरी किया। वहीं, धर्मेंद्र पीच कलर की शर्ट में पत्नी के साथ परफेक्ट नजर आ रहे हैं। तस्वीरों को शेयर करते हुए हेमा ने एक प्यारा कैप्शन भी लिखा और कहा, "हर बर्थडे पर अपने धर्मजी के साथ होना अच्छा लगता है।" यहां देखें तस्वीरें,भगवान कृष्ण के किए दर्शन
हेमा मालिनी ने अपने जन्मदिन से जुड़े कुछ और पोस्ट शेयर किए हैं। जिनमें वीडियो और तस्वीरें हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि अपने जन्मदिन की शुरुआत उन्होंने राधा और कृष्ण के दर्शन के साथ किए, जिसके लिए वह जुहू स्थित इस्कॉन मंदिर गईं। वीडियो को शेयर करते हुए हेमा ने कैप्शन में लिखा, "मेरे जन्मदिन पर श्री कृष्ण और राधे मां से आशीर्वाद लेने के लिए जुहू के इस्कॉन मंदिर के विजिट का वीडियो साझा कर रही हूं। राधे राधे।"
View this post on Instagram
हेमा का शानदार फिल्मी सफर
हेमा के फिल्मी सफर की बात करें तो उन्होंने 1968 में 'सपनों का सौदागर' से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। जिसे महेश कौल ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में हेमा के साथ राज कपूर, तनुजा और नादिरा जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में थे। इसके अलावा उन्होंने 'जॉनी मेरा नाम', 'सत्ते पे सत्ता', 'शोले' और 'बागबान' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।
यह भी पढ़ें- Kantara Day 2 Box Office: दूसरे दिन ही साउथ की कंटारा ने दिखाया भौकाल, नाराज देवता की कहानी लोगों को आई पसंद