Esha Deol के एक्ट्रेस बनने के खिलाफ थीं Hema Malini, फिल्मों की बजाय बेटी को इस फील्ड में देखना चाहती थीं ड्रीम गर्ल
हिंदी सिनेमा की ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी को लेकर जितनी बात की जाएं उतनी कम हैं। प्रोफेशनल करियर के साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी Hema Malini काफी सुर्खियां बटोरती हैं। खासतौर पर बड़ी बेटी और एक्ट्रेस एशा देओल की वजह से हाल ही में हेमा काफी चर्चा में रही हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हेमा मालिनी बेटी को अभिनेत्री बनाना नहीं चाहती थीं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हेमा मालिनी को हिंदी सिनेमा जगत की ड्रीम गर्ल के रूप में भी जाना जाता है। वरिष्ठ अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) और उनकी प्रेम कहानी किस्से तो आपने बहुत सुने होंगे। लेकिन हेमा और उनकी बेटी एशा देओल (Esha Deol) को लेकर आपने कभी कोई रोचक दास्तां सुनी है।
आज इस लेख में हम आपको हेमा मालिनी और एशा देओल से जुड़ा एक दिलचस्प तथ्य बताने जा रहे हैं। हेमा कभी भी ये नहीं चाहती थीं कि उनकी बेटी एशा फिल्मों में उनकी तरह अदाकारी करें। आइए जानते हैं कि हेमा मालिनी (Hema Malini) ने ये बात क्यों कही थी और वह एशा देओल के भविष्य को लेकर क्या चाहती थीं।
एशा नहीं बने अभिनेत्री- हेमा
हेमा मालिनी ने बतौर एक्ट्रेस हिंदी सिनेमा पर कई दशकों तक राज करने वालीं अभिनेत्री हैं। शोले, सीता और गीता जैसी कई शानदार मूवीज के जरिए हेमा ने खुद इंडस्ट्री में स्थापित किया। लेकिन एक मां के तौर पर वह ये नहीं चाहती थी कि उनकी बड़ी बेटी एशा देओल फिल्मी दुनिया में आए।
साल 2002 में हेमा मालिनी ने आईटीएमबी शो को एक इंटरव्यू दिया था। उस दौरान उन्होंने एशा देओल को लेकर खुलकर बात की। अभिनेत्री ने बताया- मैं ये कभी नहीं चाहती थी कि एशा देओल एक्ट्रेस बने। मेरी इच्छा थी कि वह मेरी ही तरह एक क्लासिकल डांसर बने और इसी फील्ड में वह अपना फ्यूचर बनाए।
मैंने कई बार उसे बोला है कि वो क्लासिकल डांस सीखे। लेकिन वह अपने आगे किसी की नहीं सुनती। हांलाकि मेरी इच्छा के लिए उसने ये सीखा और मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं कि मैंने अपनी दोनों बेटियों के साथ एक डांसर के रूप में स्टेज शेयर किया है। बता दें कि हेमा की दूसरी बेटी का नाम अहाना देओल है।
ये भी पढ़ें- Asha Parekh और राजेश खन्ना ने ठुकराया था ऑफर, धर्मेंद्र की सिफारिश पर Hema Malini को क्यों मिली ये फिल्म