2019 का बॉलीवुड: इस साल नए चेहरों की भरमार, चक्रव्यूह तोड़ेगा अभिमन्यु
ये साल बड़ी बड़ी फिल्मों का होगा लेकिन कुछ बड़े सितारे आपको बिग स्क्रीन पर नहीं दिखेंगे l कौन हों वो ये जानने के लिए इस ख़बर को पूरा पढ़िये...
इनके अलावा अंकिता लोखंडे (मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झाँसी), श्रेया धनवंतरी ( चीट इंडिया ), नित्या मेनन (मिशन मंगल), श्रद्धा श्रीनाथ (मिलन टॉकीज़), मेघा आकाश ( सेटेलाईट शंकर), वेधिका कुमार ( द बॉडी), वेलंटीना कोर्टी ( रोम रोम में) , एहसान नकवी ( सायना), शक्ति मोहन और वर्तिका झा ( ABC3D) और एमिली शाह ( जंगल क्राई) भी नज़र आयेंगे l पांच अप्रैल को कमांडो वाले विद्युत् जामवाल की फिल्म जंगली आएगी। परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी इस साल 17 मई को उतरेगी अपनी फिल्म जबरिया जोड़ी के साथ। पिछले साल सत्यमेव जयते के जरिये तहलका मचाने वाले जॉन अब्राहम की बाटला हाउस 15 अगस्त को रिलीज़ होगी।चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ( स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2) , सनी देओल के बेटे करण और सहर बम्बा ( पल पल दिल के पास), मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन और ज़हीर इकबाल ( नोटबुक), सुनील शेट्टी के बेटे अहान (तेलुगु फिल्म RX 100 का हिंदी रीमेक) , कटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ ( टाइम टू डांस), संजय लीला भंसाली की भांजी शर्मिंन और जावेद जाफरी के बेटे मिज़ान (अनाम फिल्म), डैनी डेनज़ोंगपा के बेटे रिन्जिंग (स्क्वाड ), ट्विंकल खन्ना की मौसी का लड़का करण कपाडिया ( ब्लैंक ), अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी और शिवलिका ओबरॉय (पागल ), पूनम ढिल्लन के बेटे अनमोल ठकेरिया और झटलेका मल्होत्रा (Tuesdays And Fridays), पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला ( जवानी जानेमन), भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दसानी ( मर्द को दर्द नहीं होता) और प्रीत हिरेन कमानी और सिमरन शर्मा ( हम चार )
अक्षय कुमार का इस साल बड़ा जलवा रहेगा। उनकी फिल्म हाउसफुल 4 को दीवाली के मौके पर रिलीज़ किया जायेगा। पिछले साल ये फिल्म मी टू अभियान में आरोपित नाना पाटेकर और साजिद खान के हटने के कारण चर्चा में रही थी। अब फिल्म को फरहद सामजी डायरेक्ट कर रहे हैं। सारागढ़ी के संग्राम की कहानी को लेकर अक्षय कुमार की केसरी, 21 मार्च के मौके पर दिखेगी। अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उनके साथ परिणीति चोपड़ा भी हैं। अक्षय की इस साल 15 अगस्त को मिशन मंगल भी आएगी और करीना कपूर खान के साथ गुड न्यूज़ छह सितम्बर को। इसके अलावा अक्षय ने कई और फिल्में साइन की है लेकिन वो इस साल रिलीज़ नहीं हो पाएंगी l इसी साल की गर्मियों में रिचा चड्ढा भी माहौल गर्मायेंगी, जब उनकी फिल्म शकीला रिलीज़ होगी l ये फिल्म साऊथ स्टार शकीला का बायोपिक है, जो अपने बोल्ड मूव्स के लिए फेमस रहीं l पिछले साल के बॉक्स ऑफ़िस किंग बन कर उभरे दो स्टार्स में से एक राजकुमार राव इस साल कई फिल्मों में नज़र आयेंगे, जिनमें मिखिल मुसले के निर्देशन में बन रही मेड इन चाइना भी है। फिल्म में उनके साथ मौनी रॉय हैं। ये फिल्म एक गुजराती बिज़नेसमैन के चीन जाने की कहानी है। उनकी तुर्रम खान भी इसी साल आएगी l साल 2019 में रितिक रोशन सुपर 30 के साथ बड़े परदे पर आएंगे और उनकी टाइगर श्रॉफ के साथ वाली फिल्म भी इसी साल रिलीज़ होगी। टाइगर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2,10 मई को रिलीज़ होगी। इस फिल्म से चंकी पांडे की बेटी अनन्या का डेब्यू होगा।पिछले साल रेड के साथ 100 करोड़ से अधिक कमाने वाले अजय देवगन की तानाजी 25 सितम्बर को रिलीज़ होगी। ओम राउत निर्देशित छत्रपति शिवाजी के छत्रप तानाजी मालुसरे की कहानी पर बन रही इस फिल्म में सैफ अली खान भी हैं। और काजोल भी।अजय देवगन इसी साल अकिव अली के निर्देशन में बनने वाली फिल्म दे दे प्यार दे में भी नज़र आयेंगे। करीब नौ साल बाद रोमांटिक कॉमेडी के जॉनर में लौट रहे अजय की इस फिल्म में तब्बू और रकुल प्रीत सिंह भी हैं।पिछले साल फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी के साथ तहलका मचाने वाले कार्तिक आर्यन, पहली बार कृति सनोन के साथ जोड़ी बना कर फिल्म लुका छुपी में नज़र आयेंगे। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बन रही ये फिल्म मथुरा से जुड़ी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है।अजय देवगन को लेकर फिल्म रेड का निर्देशन करने वाले राजकुमार गुप्ता इस साल ‘इंडियाज़ मोस्ट वांटेड’ लेकर आयेंगे। बिना एक भी गोली चलाये एक आतंकी को पकड़ने की इस कहानी में अर्जुन कपूर लीड रोल में हैं। मणिकर्णिका के बाद कंगना का धमाका जारी रहेगा जब वो राजकुमार राव के साथ फिल्म मेंटल है क्या में दिखेंगी। प्रकाश कोवेलामुदी के निर्देशन में बन रही ये फिल्म एक ब्लैक कॉमेडी होगी, जिसकी टैग लाइन ‘क्रेज़ी इज़ द न्यू नॉर्मल’ रखा गया है।मिलाप ज़वेरी के निर्देशन में बन रही फिल्म मरजावां में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख के साथ तारा सुतारिया लीड रोल में हैं। इसे वायलेंट लव स्टोरी का नाम दिया गया है। इसी साल कृति सनोन,वरुण शर्मा और दिलजीत दोसांझ की कॉमेडी फिल्म अर्जुन पटियाला रिलीज़ होगी। और संजय दत्त की देवा कट्टा के निर्देशन में बन रही फिल्म प्रस्थानम भी।पिछले साल पद्मावत और बत्ती गुल मीटर चालू में दिखे शाहिद कपूर इस साल कबीर सिंह के साथ मैदान में आयेंगे। संदीप रेड्डी वंगा की ये फिल्म तेलुगु की हिट फिल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेक है। फिल्म में कियारा आडवाणी भी हैं। बाहुबली प्रभास का भी इस साल नए अवतार के साथ आगमन होगा। उनकी एक्शन फिल्म साहो 15 अगस्त को रिलीज़ होगी। सुजीत के निर्देशन में बनी रही इस फिल्म में श्रद्धा कपूर भी हैं।साल 2019 में बायोपिक का दौर जारी रहेगा। अमोल गुप्ते लेकर आयेंगे, बैडमिंटन क्वीन सायना नेहवाल की कहानी पर बन रही फिल्म सायना, जिसमें श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं। दीपिका पादुकोण ने शादी से पहले एक फिल्म साइन कर रखी थी, जिसे वो प्रोड्यूस भी करेंगी। फिल्म का नाम छपाक है। एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की ज़िंदगी पर बनने वाली इस फिल्म को मेघना गुलज़ार डायरेक्ट करेंगी। जॉन इसी साल रेमो-अकबर- वाल्टर( रॉ) में भी दिखेंगे, जिसमें उनके 18 अलग अलग लुक होंगे।आशुतोष गोवारिकर का भव्य शाहकार पानीपत भी इसी साल रिलीज़ होगा। फिल्म में अर्जुन कपूर और कृति सनोन के साथ संजय दत्त भी हैं। कहानी मराठा योद्धा सदाशिव राव भाऊ के संग्राम की है।वैसे तो शाहरुख़ खान ने राकेश शर्मा की फिल्म सारे जहां से अच्छा साइन की है, लेकिन फिल्म इस साल रिलीज़ नहीं होगी। पर उनके प्रोडक्शन की फिल्म बदला जरुर आएगी। इस क्राइम ड्रामा में अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू लीड रोल में हैं।प्रियंका चोपड़ा करीब तीन साल बाद इस साल बॉलीवुड की फिल्म में नज़र आएंगी। शोनाली बोस के निर्देशन में बन रही द स्काई इज़ पिंक, मोटिवेशनल स्पीकर आयशा चौधरी की कहानी है जिसमें प्रियंका के साथ फरहान अख्तर और ज़ायरा वसीम हैं।सुशांत सिंह राजपूत के लिए भले ही पिछला साल ख़ास नहीं रहा हो लेकिन इस साल वो सोन चिड़िया के साथ आयेंगे। अभिषेक चौबे के निर्देशन में बन रही ये फिल्म बीहड़ के डकैतों की कहानी है जिसमें भूमि पेडणेकर भी लीड रोल में हैं। सुशांत की नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही फिल्म छिछोरे भी इसी साल आएगी, जिसमें श्रद्धा कपूर उनकी हीरोइन हैं। उनकी इसी साल 28 जून को फिल्म ड्राइव भी रिलीज़ होगी l इसमें जैकलीन फर्नांडिस उनकी हीरोइन हैं l सुशांत की एक और फिल्म किज़ी और मनी भी इसी साल आएगी, जिसमें संजना सांघी उनके अपोज़िट हैं l फिल्म 2.0 के बाद इस साल रजनीकांत की पेट्टा आएगी। फिल्म में उनके साथ सिमरन, तृषा कृष्णन और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी भी हैं। नवाज़ की एक और फिल्म मोतीचूर चकनाचूर इस दिवाली पर रिलीज़ होगी l इस रोमांटिक वेडिंग कॉमेडी में उनके साथ अतिया शेट्टी हैं l छोटे बजट की फिल्मों के सुपरस्टार बन चुके आयुष्मान खुराना इस साल लेकर आयेंगे "ड्रीम गर्ल"। फिल्म में जहां वो लड़की के गेटअप में होंगे वहीं इसी साल उनकी फिल्म 'बाला' भी आएगी जिसमें वो गंजे का रोल करेंगे।सैफ़ अली खान की नवदीप सिंह के निर्देशन में बनने वाली फिल्म हंटर भी दिलचस्प फिल्मों में होंगी। बाहुबली वाले राणा दग्गुबती, इस साल हाथी के साथ नज़र आयेंगे फिल्म हाथी मेरे साथी में।यह भी पढ़ें: Box Office: नए साल के पहले दिन ही रणवीर की सिंबा ने बना दिया ये रिकॉर्डकुछ नए अपडेट के मुताबिक जो फिल्में 2019 में आ सकती हैं उनमें रानी मुखर्जी की मर्दानी 2, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे की रात अकेली है, मनोज बाजपेई की हिंटरलैंड, अमिताभ बच्चन की झुंड, आर माधवन की रॉकेटरी - द नम्बी इफेक्ट, नील नितिन मुकेश और अदा शर्मा की बाईपास रोड और नीना गुप्ता की द लास्ट कलर शामिल हैं।