Hindi Diwas 2023: इन टॉप-5 फिल्मों ने पढ़ाया हिंदी का असली पाठ, भूलकर भी न करें मिस
Hindi Diwas 2023 Special हिंदी भाषा का महत्व भारतवासियों के जीवन में बेहद अहम माना जाता है। 14 सितंबर वो दिन होता है जब हर देशवासी हिंदी दिवस को सेलिब्रेट करता है। ऐसे में हिंदी भाषा की महत्वता का गुणगान कई हिंदी फिल्मों में भी किया गया है। आइए इस लिस्ट में उन चुनिंदा बॉलीवुड फिल्म के बारे में जानते हैं जो असल में हिंदी भाषा का पाठ पढ़ाती हैं।
By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Wed, 13 Sep 2023 07:18 PM (IST)
नई दिल्ली जेएनएन: Hindi Diwas 2023 Special Bollywood Movies: 14 सितंबर साल का वो दिन होता है, जब भारत का हर नागरिक गर्व अपने मातृभाषा के लिए हिंदी दिवस मनाता है। हिंदी हमारे देश की राष्ट्रीय भाषा है, जो हिंदुस्तान के अलावा दुनिया के अन्य कई देशों में बोली जाती है।
इतनी बॉलीवुड में भी कई ऐसी शानदार फिल्में बनाई गई हैं, जो सही मायनों में हमें हिंदी की महत्वता का पाठ पढ़ाती हैं। ऐसे में इस हिंदी दिवस पर आप भी इन टॉप-5 बॉलीवुड फिल्मों को देखना न भूले हैं।
नमस्ते लंदन (Namastey London-2007)
हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म 'नमस्ते लंदन' अपने आप में बेहद खास मूवी है। इस फिल्म के एक सीन में दिखाया गया है कि अक्षय शानदार तरीके से कैटरीना कैफ के विदेशी बॉयफ्रेंड को अपनी मातृभाषा की अहमियत बताते हैं। एक्टर जिस तरीके से हिंदी को लेकर डायलॉग बोलते हैं,उसे सुनकर हर भारतवासी गर्व महसूस करता है। साल 2007 में रिलीज हुई ये मूवी सफल साबित हुई थी। इस हिंदी दिवस पर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आप इस फिल्म को देख सकते हैं।
चुपके-चुपके (Chupke-Chupke 1975)
धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की पॉपुलर फिल्म 'चुपके-चुपके' का जिक्र हिंदी दिवस पर होना तो बनता है। साल 1975 में सिनेमाघरों में आयी इस मूवी को एक कॉमेडी फिल्म के रूप में जाना जाता है, लेकिन जिस तरह से धर्मेंद्र ने डॉ. परिमल त्रिपाठी के किरदार में हिंदी भाषा को बोला है, वो देखना वाकई एक शानदार अनुभव की प्राप्ती कराता है।
इस मूवी में धर्मेंद्र और बिग बी के अलावा जया बच्चन, शर्मिला टैगौर, डेविड अब्राहम और ऊषा किरण जैसे कई दिग्गज कलाकार मौजूद रहे।