Hindi Diwas 2024: अमिताभ बच्चन ने बनाया था 12 मिनट का रिकॉर्ड, इस फिल्म के लिए खुद लिखा था मोनोलॉग
दुनियाभर में हिंदी भाषा का क्रेज देखने को मिलता है। विदेशी एक्टर भी जब किसी इंडियन फैन या फिर एक्टर से मिलते हैं तो वह अक्सर नमस्कार के साथ उनका अभिवादन करते हैं। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को हिंदी में महारथ हासिल है वह अक्सर एक्स अकाउंट पर हिंदी में ही ट्वीट करते हैं। हाल ही में हिंदी भाषा की महत्वता के बारे में कई सितारों ने बात की।
प्रियंका सिंह/ दीपेश पांडेय, मुंबई। हॉलीवुड सुपरहीरो फिल्म डेडपूल में राज कपूर के क्लासिक सिनेमा श्री 420 का गाना मेरा जूता है जापानी...सुनाई देता है तो ऑस्कर से सम्मानित अंग्रेजी फिल्म एटर्नल सनशाइन ऑफ द स्पॉटलेस माइंड में नायक-नायिका के एकांत के लम्हों की पृष्ठभूमि में बजता है बालीवुड फिल्म गैंबलर का गाना वादा ना तोड़...।
वहीं निकोल किडमैन की हालीवुड फिल्म माओलिन रग में गाने छम्मा छम्मा...(फिल्म चाइना गेट) का प्रयोग देखकर सुखद अनुभूति होती है। वैश्विक स्तर पर हिंदी की धूम बढ़ी है तो इसके प्रसार में सिनेमा की भी अहम भूमिका है। देश की भाषा का मान बढ़ाने वाले कुछ फिल्मकार व कलाकार हिंदी दिवस पर साझा कर रहे हैं अपने विचार...
मेरे देश की भाषा ऊंच-नीच को नहीं मानती
इसमें कोई कैपिटल या स्मॉल लेटर नहीं होता है और हां आधे अक्षर को भी सहारा देने के लिए पूरा अक्षर हमेशा तैयार रहता है। कुछ इस अंदाज में हिंदी दिवस पर मातृभाषा के लिए प्रेम प्रदर्शित करते हैं महानायक अमिताभ बच्चन। अपने इंटरनेट मीडिया एकाउंट पर अक्सर वह पिता व कवि हरिवंश राय बच्चन की पंक्तियां उद्धृत करते हैं तो प्रेमचंद के साहित्य से चुने गए शब्दरूपी मोती की शोभा भी दिखती है।यह भी पढ़ें: KBC 16: एक-दूसरे को ब्लैकमेल करते थे Amitabh Bachchan और उनके छोटे भाई, बिग बी ने खोला परिवार का राज
उत्कृष्टता के लिए भाषा पर हो पकड़
द कश्मीर फाइल्स और द ताशकंद फाइल्स फिल्मों के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री हिंदी भाषा पर अच्छी पकड़ रखते हैं। वह कहते हैं, ‘भाषा पर जितनी अच्छी पकड़ होगी, काम के संदर्भ में उतना ही उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकेंगे। मैं हिंदी में कविताएं लिखता हूं। शुद्ध हिंदी बोलता हूं। चूंकि हमारे देश में मिश्रित बोली प्रयोग की जाती है तो अपनी फिल्मों में वही भाषा रखने का मेरा प्रयास होता है।
कई बार कलाकारों को हिंदी के संवाद भी अंग्रेजी में समझाने पड़ते हैं। मेरी एक फिल्म में संवाद था कि बड़ी विडंबना है। मुझे कलाकार को यह लाइन अंग्रेजी में समझानी पड़ी थी। यह हमारी शिक्षा प्रणाली की भी समस्या है। बहरहाल कलाकारों को मेरी फिल्म के संवाद सही तरीके से बोलने के लिए मेहनत करनी पड़ती है।’