Move to Jagran APP

Box Office: कमाल कर रही है ये कन्नड़ फिल्म, चौथे दिन KGF को इतने करोड़

इस फिल्म ने हिंदी में जो बढ़त बनाई हुई है उससे शाहरुख़ खान की ज़ीरो की चमक फ़ीकी हो गई है क्योंकि किंग खान की इस फिल्म की कमाई उम्मीद से काफ़ी कम है ।

By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Thu, 27 Dec 2018 07:36 PM (IST)
Hero Image
Box Office: कमाल कर रही है ये कन्नड़ फिल्म, चौथे दिन KGF को इतने करोड़
मुंबई। यश स्टारर कन्नड़ फिल्म 'केजीएफ- चैप्टर 1' के हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाते हुए रिलीज़ के चौथे दिन दो करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया है।

प्रशांत नील के निर्देशन में बनी यश स्टारर इस कन्नड़ को तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में भी 21 दिसंबर को रिलीज़ किया गया। इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने कमाल कर दिया हैl फिल्म को इस सोमवार को दो करोड़ 90 लाख रूपये का कलेक्शन मिला है जबकि फिल्म को दो करोड़ 10 लाख रूपये से ओपनिंग लगी थी। यानि गिरावट तो दूर पहले दिन के मुकाबले सोमवार को कलेक्शन करीब 40 प्रतिशत बढ़ गए हैं। फिल्म को अब चार दिनों में 12 करोड़ 10 लाख रूपये का कलेक्शन मिला है जो फिल्म के पहले हफ़्ते में अच्छी कमाई का संकेत है।

केजीएफ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन चार दिनों में अब  77 करोड़ 60 लाख रूपये हो गया है। कर्नाटक से चार दिन में 48 करोड़ 70 लाख रूपये , तमिलनाडु सर्किट से पांच करोड़ 50 लाख रूपये और ओवरसीज़ से तीन करोड़ मिले हैं। इस फिल्म ने हिंदी में जो बढ़त बनाई हुई है उससे शाहरुख़ खान की ज़ीरो की चमक फ़ीकी हो गई है क्योंकि किंग खान की इस फिल्म की कमाई उम्मीद से काफ़ी कम है । हिंदी में 1500 स्क्रीन्स के साथ बाकी भाषाओँ की 2460 स्क्रीन्स में रिलीज़ हुई इस फिल्म को पूरा करने में 1000 दिन लगे हैं। क्योंकि ये फिल्म दो भागों में बनाई गई है। इसका दूसरा चैप्टर अगले साल रिलीज़ होगा।

फिल्म में यश के अलावा श्रीनिधि शेट्टी, राम्या कृष्ण, अनंत नाग, जॉन कोककेन और अच्युथ राव ने भी काम किया है। फिल्म की कहानी रॉकी नाम के एक युवक की है। उसका बचपन मुंबई की सड़कों पर बीता है लेकिन जवानी में वो कोलार के सोने की खानों में पहुंचता है और यही एक नई कहानी शुरू होती है। फिल्म में यश का किरदार अभिताभ बच्चन की एंग्री यंग मैन की छवि को ध्यान में रख कर गढ़ा गया है।

यह भी पढ़ें: Box Office: कोलार गोल्ड फील्ड की जबरदस्त कमाई, शाहरुख़ की ज़ीरो भी पड गई फ़ीकी