Hindutva Trailer: झुकना ना डरना... हिंदुत्व पर बनी फिल्म में साथ आयीं 'माता पार्वती' और 'सीता', देखें ट्रेलर
Hindutva Trailer सोनारिका भदौरिया टीवी का लोकप्रिय चेहरा हैं वहीं दीपिका चिखलिया ने रामायण धारावाहिक से घर-घर में अपनी पहचान बनायी थी। भजन सम्राट अनूप जलोटा भी फिल्म में अहम रोल में दिखेंग। ट्रेलर इस वक्त ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है।
By Manoj VashisthEdited By: Updated: Thu, 22 Sep 2022 07:31 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। टीवी धारावाहिक देवों के देव... महादेव में पार्वती का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया अब 'हिंदुत्व: चैप्टर 1- मैं हिंदू हूं' फिल्म में फीमेल लीड रोल में नजर आने वाली हैं। सोनारिका ने फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया में शेयर किया है।
हिंदुत्व राजनीति, धर्म और समाज से जुड़े कई सामयिक मुद्दों को दिखाने वाली फिल्म है। फिल्म का निर्देशन करन राजदान ने किया है। हिंदुत्व में सोनारिका के अलावा आशीष शर्मा और अंकित राज मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म सात अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ट्रेलर पर सोनारिका के फॉलोअर्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
सोशल मीडिया के मुद्दों को उठाता है ट्रेलर
सोनारिका ने ट्रेलर शेयर करने के साथ लिखा- झुकना ना डरना है, मैं हिंदू हूं, गर्व से कहना है। फिल्म की कहानी सोनारिका, आशीष और अंकित के किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है। ट्रेलर में कई ऐसे सवाल और मुद्दे उठाये गये हैं, जो अक्सर सोशल मीडिया की बहसों में उछलते हैं और इनको लेकर हैशटैग ट्रेंड होते रहे हैं। ट्रेलर की शुरुआत गोविंद नामदेव से होती है, जो नेता के रोल में दिखते हैं।
View this post on Instagram
जैसे-जैसे ट्रेलर आगे बढ़ता है, जाने-माने भजन सिंगर अनूप जलोटा और रामायण में सीता का किरदार निभाकर काफी लोकप्रिय हुईं दीपिका चिखलिया भी नजर आती हैं। दीपिका ने भी ट्रेलर जारी होने की सूचना अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर की है।
ट्विटर पर ट्रेंड हुआ हिंदुत्व का ट्रेलर
ट्रेलर पर सोनारिका के फॉलोअर्स ने कमेंट किये हैं। कई लोगों ने ट्रेलर पसंद भी किया है। बता दें, सोनारिका ने इससे पहले तमिल फिल्म में काम किया था। सांसें नाम से आयी हिंदी फिल्म में उन्होंने शिरीन का किरदार निभाया था। वहीं, कुछ तेलुगु फिल्में भी सोनारिका कर चुकी हैं।
View this post on Instagram
ट्रेलर रिलीज होने के कुछ घंटों बाद दो लाख से ज्यादा व्यूज बटोर चुका है। वहीं, ट्विटर पर ट्रेलर ट्रेंड भी हो रहा है। यूजर ट्रेलर शेयर करने के साथ कमेंट भी कर रहे हैं। कई लोग हिंदुत्व शीर्षक से बनी फिल्म को अपनी जीत बता रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि यह ब्लॉकबस्टर साबित होगी।