Holi 2024: 'रंग बरसे...' के बिना नहीं सजती महफिल, मीरा के भजन से बना है ये आइकॉनिक सॉन्ग, इन गानों का इतिहास भी है खास
होली का सेलिब्रेशन गानों के बिना फीका सा लगता है। ये त्योहार जितना रंगों के बिना अधूरा है उतना ही गाने बजाने और पकवान के बिना भी। होली स्पेशल गाने तो आपने बहुत सुने हैं। अमिताभ बच्चन के रंग बरसे से लेकर शोले के होली के दिन दिल खिल जाते हैं तक इस त्योहार की चमक और रंगीन करते हैं फिल्मों के गाने।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Holi Hindi Songs. होली का त्योहार आने वाला है। इस खूबसूरत फेस्टिवल की पहचान न सिर्फ रंग से, बल्कि थंडई, मस्ती, हंसी और बहुत सारी चीजें भी इस फेस्टिवल को पूरा करती हैं। मगर जब तक गाने न शामिल हों, तब तक इस फेस्टिवल का मजा अधूरा सा लगता है। होली के जश्न को और भी मजेदार और एन्जॉय करने लायक बनाते हैं कुछ गाने, जो कितने ही पुराने हो जाएं, उन्हें सुनना आज भी काफी पसंद किया जाता है।
होली के गानों में 'रंग बरसे भीगे चुनर वाली' गाना काफी फेमस है। 'सिलसिला' फिल्म का यह सॉन्ग आज भी होली के गानों में लोगों की पहली पसंद बना है। 'रंग बरसे भीगे चुनर वाली' मानो होली एंथम बन चुका है। यह गाना इसलिए भी खास है क्योंकि इसे अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के डूबते करियर का सहारा माना जाता है। दरअसल, इस गाने से जुड़ा एक इंट्रेस्टिंग किस्सा है, जिसके बारे में कम ही लोगों को पता होगा।
'रंग बरसे...' की है ये कहानी
'रंग बरसे भीगे चुनर वाली' मीरा के भजन से इंस्पायर्ड है। इसे मशहूर कवि हरिवंशराय बच्चन ने लिखा था। एक रोज जब अमिताभ बच्चन ने आरके स्टूडियो की होली पार्टी में ये गाना गाया, तो यश चोपड़ा के दिल को छू गया। आरके स्टूडियो की होली पार्टी वह होती थी, जहां खूब रंग जमता था। यह कई कलाकारों के लिए अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका भी होता था। अमिताभ बच्चन जब राज कपूर की होली पार्टी में गए थे, तब उनकी 9 फिल्में फ्लॉप हो चुकी थीं और करियर ग्राफ ढलान पर था। तब इस पार्टी में राज कपूर ने बिग बी से उनका टैलेंट दिखाने को कहा, जो आज तक किसी ने न देखा हो। इस मौके का फायदा उठाकर अमिताभ ने पहली बार 'रंग बरसे...' गाया।मीरा के भजन से लिया गया है 'रंग बरसे'
अमिताभ की आवाज में 'रंग बरसे...' सबको इतना पसंद आया कि वह तारीफ किए बिना नहीं रह पाए। बाद में इसी गाने को उनकी ही आवाज में यश चोपड़ा ने 'सिलसिला' में यूज किया। 'रंग बरसे...' मीरा के भजन से इंस्पायर्ड है। इसके लिरिक्स कुछ इस तरह हैं, 'रंग बरसे ओ मीराबाई, भवन में रंग बरसे, कू ने मीरा तेरो मंदिर चिनायो, कू ने चिनायो तेरो देवरो, रंग बरसे ओ मीरा भवन में।'फेमस हैं होली के ये गाने भी
'अंग से अंग लगाना'
'डर' फिल्म का गाना 'अंग से अंग लगाना' होली के फेमस गानों में से एक है। इस सॉन्ग की शूटिंग लोनावला में हुई थी। 'रंग बरसे...' की मेकिंग के साथ मजेदार किस्सा है कि जब इस गाने की शूटिंग होती थी, तब इस सॉन्ग की मजाकिया बातों को देखने के लिए हनी ईरानी, डिम्पल कपाड़िया, पैमला चोपड़ा (यश चोपड़ा की पत्नी) और जूही चावला के रिश्तेदार लोनावला आए थे। शॉट्स के दौरान सारे मिलकर वर्ड गेम्स खेलते थे।